scriptAssembly Election 2023: पांच राज्यों के चुनाव प्रचार के दौरान होगा डिजिटल ‘युद्ध’, एआई तकनीक का होगा इस्तेमाल | AI technology will be used in five states election campaign | Patrika News
चुनाव

Assembly Election 2023: पांच राज्यों के चुनाव प्रचार के दौरान होगा डिजिटल ‘युद्ध’, एआई तकनीक का होगा इस्तेमाल

Artificial Intelligence Technology in Elections बदलते जमाने के साथ—साथ चुनाव में प्रचार के तौर—तरीके भी बदल रहे हैं। अब चुनाव प्रचारों में व्यक्ति के साथ—साथ तकनीक की भूमिका बढ़ गई है। मौजूदा चुनाव में एआई से एनिमेटेड वीडियो और मीम्स तक का उपयोग होने लगा है।

Oct 23, 2023 / 07:53 am

Prashant Tiwari

 AI technology will be used in  five states election campaign

 

भाजपा, कांग्रेस, बीआरएस, आप जैसे राजनीतिक दल राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनाव को सिर्फ जमीन पर लड़ते नहीं दिखेंगे। मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर पर इनके बीच डिजिटल ‘युद्ध’ जैसा माहौल होगा। सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी (एआई), एनिमेटेड वीडियो, मीम्स, क्षेत्रीय लोकगीतों के इस्तेमाल की तैयारी में जुटे हैं। अगले सप्ताह तक इसकी शुरुआत हो सकती है। राजनीतिक दल मतदाताओं पर असर डालने के लिए चुनावों में रैलियों के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काफी काम कर रहे हैं। पार्टियों के साथ नेताओं के अधिकृत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन वीडियो, मीम्स, ऐनिमेटेड वीडियो अपलोड हो रहे हैं। इन्हें वायरल कर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया टीम 24 घंटे काम कर रही हैं।

भाजपा और कांग्रेस विशेष तैयारियों में जुटी हैं। दोनों एआई टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल करेंगी। इसके लिए राजनीतिक दल मतदाताओं की सोशल मीडिया प्रोफाइल, पोस्ट देखकर उनकी प्राथमिकताओं का पता लगा रहे हैं। इसके अनुसार उम्मीदवार और दल अपने संदेश, प्रचार सामग्री तैयार कर उन्हें भेज सकेंगे।

election.jpg

 

एआई सबसे सस्ता और तेज माध्यम

एआई के जानकारों का कहना है कि एआई तकनीक आने से इस बार प्रचार बदला हुआ दिख सकता है। अब तक चुनावी अभियान के लिए बड़ी संख्या में लेखक और रणनीतिकार रखे जाते रहे हैं जो चुनाव प्रचार के लिए ई-मेल या पोस्ट के वेरिएशन बनाकर मतदाताओं को भेजते थे। इसमें समय और पैसा अधिक लगता था। एआइ से यह काम बहुत तेजी से और सस्ते में हो सकता है।

हर मतदाता को भेजा जाएगा व्यक्गित संदेश

जनरेटिव एआइ से हर मतदाता के लिए व्यक्तिगत संदेश बनाकर भेजा जा सकता है। इससे उम्मीदवार या नेता जनता के साथ बेहतर तरीके से संपर्क कर सकेगा। कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे के नेताओं के कार्टून जैसे चरित्र बनाकर एक-दूसरे की नीतियों पर हमला करने के लिए एनिमेटेड वीडियो का सहारा ले रही हैं। आए दिन इस तरह के वीडियो देखने को मिल रहे हैं।

 

चुनाव आयोग के सामने होंगी कई मुश्किलें

एआइ के जानकारों का कहना है कि एआई तकनीक सस्ती जरूर है लेकिन इसके दुरुपयोग की आशंका भी खूब है। इसकी तकनीक की मदद से किसी भी नेता या उम्मीदवार की वॉइस व इमेज क्लोनिंग कर जनता के बीच फेक जानकारियां भी प्रसारित की जा सकती है। इसको रोकने की चुनौती चुनाव आयोग के सामने बनी हुई है।

एनिमेटेड वीडियो के साथ रील्स की बाढ़

मतदाताओं के दिमाग पर एनिमेटेड वीडियो और शॉर्ट रील्स गहरा प्रभाव डाल रही हैं। इस तरह के वीडियो और रील्स पार्टियों की ओर से जारी किए जाने लगे हैं। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी तो भाजपा ने राजस्थान में बढ़ते अपराधों को लेकर वीडियो जारी किए हैं। राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश की सरकारों ने अपने कामकाज और योजनाओं को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं।

2022 में चुनाव में सोशल मीडिया ने निभाई थी अहम भूमिका

पिछले साल उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों में भी पार्टियों ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम का जमकर इस्तेमाल किया था। इसका प्रमुख कारण यह था कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर चुनाव आयोग ने परंपरागत रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया था। कई दलों ने हर सीट के लिए अलग-अलग वॉट्सऐप ग्रुप बनाए, जहां चुनाव अभियान और उससे संबंधित प्रचार सामग्री शेयर की गई।

Hindi News / Elections / Assembly Election 2023: पांच राज्यों के चुनाव प्रचार के दौरान होगा डिजिटल ‘युद्ध’, एआई तकनीक का होगा इस्तेमाल

ट्रेंडिंग वीडियो