scriptNIRF रैंकिंग में कहां हैं यूपी-बिहार के कॉलेज? किस विश्वविद्यालय का नाम है सबसे ऊपर, यहां देखें  | What position does UP and Bihar College Hold in NIRF Ranking 2024 | Patrika News
शिक्षा

NIRF रैंकिंग में कहां हैं यूपी-बिहार के कॉलेज? किस विश्वविद्यालय का नाम है सबसे ऊपर, यहां देखें 

NIRF Ranking 2024 Of UP And Bihar: एनआईआरएफ की रैंकिंग में उत्तर प्रदेश के सिर्फ दो कॉलेज को टॉप 10 में जगह मिली है। वहीं बिहार का …

नई दिल्लीAug 13, 2024 / 11:54 am

Shambhavi Shivani

NIRF Ranking UP And Bihar
NIRF Ranking 2024 Of UP And Bihar: केंद्र सरकार की ओर से NIRF रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में विश्वविद्यालय से लेकर कॉलेज तक के नाम शामिल हैं। मेडिकल, इंजनीयरिंग समेत कई अन्य कैटेगरी में विश्वविद्यालय व कॉलेज की रैंकिंग की गई है। ऐसे में आइए, देखते हैं कि एनआईआरएफ रैंकिंग में यूपी-बिहार के कौन कौन से संस्‍थानों को स्‍थान मिला है। 
यह भी पढ़ें

UGC NET को लेकर SC का बड़ा फैसला, कहा- परीक्षा रद्द करना सही फैसला नहीं, घोर अराजकता बढ़ेगी

बीएचयू को मिला पांचवा स्थान (BHU NIRF Ranking)

एनआईआरएफ की रैंकिंग में उत्तर प्रदेश के सिर्फ दो कॉलेज को टॉप 10 में जगह मिली है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर रखा गया है जबकि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को आठवां स्थान मिला है। इस तरह यूपी से सिर्फ दो विश्वविद्यालय को NIRF रैंकिंग में जगह मिली है। वहीं बात करें बिहार की तो यहां के किसी भी विश्वविद्यालय को टॉप 10 में जगह नहीं मिली है। टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्‍ट में सबसे ऊपर आईआईएससी (IISC)। इसके बाद JNU और तीसरे नंबर पर JMI है। 
यह भी पढ़ें
 

ओपन यूनिवर्सिटी की लिस्ट में IGNOU ने किया टॉप, देखें

 टॉप यूनिवर्सिटी में नहीं है बिहार-यूपी का कॉलेज (UP And Bihar)

एनआईआरएफ रैंकिंग में बिहार-यूपी का विश्वविद्यालय शामिल नहीं किया गया है। इस लिस्ट में 6 कॉलेज सिर्फ दिल्ली से हैं। इसके अलावा बाकी के चार कोलकाता, कोयंबटूर, चेन्‍नई से हैं। बता दें, बीते रोज शिक्षा मंत्री (Education Minister) धर्मेंद्र प्रधान ने देशभर के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों की NIRF रैंकिंग जारी की है। इसमें इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, लॉ समेत अन्य स्ट्रीम के कॉलेज देखने को मिलेंगे। रैंकिंग देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर जा सकते हैं।

Hindi News / Education News / NIRF रैंकिंग में कहां हैं यूपी-बिहार के कॉलेज? किस विश्वविद्यालय का नाम है सबसे ऊपर, यहां देखें 

ट्रेंडिंग वीडियो