यह खबर भी पढ़ें :- What Is EXIT POLL : क्या आप जानते हैं एग्जिट पोल कैसे होता है, डेटा कैसे इकट्ठा होता है? जानिए इसका पूरा गणित Waiter Job In Canada : वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया साइट “X” पर Megh Updates नाम के हैंडल ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। जिसमें छात्र ये बताते हुए दिख रहे हैं कि उनके और उनके दोस्तों के पास कई महीनों से कोई नौकरी नहीं है। इसलिए इस नौकरी की तालश में वो सब यहां पहुंचे हैं। साथ में रेस्तरां मैनेजर का वीडियो भी है जिसमें वो कहती दिख रही हैं कि उन्होंने उम्मीद नहीं की थी इतनी संख्या में युवा नौकरी की तालश में पहुंच जाएंगे।
Waiter Job In Canada : देश-दुनिया में हो रही चर्चा
हालांकि इस वायरल वीडियो की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ऑनलाइन इसे लेकर खूब चर्चा की जा रही है। इस वीडियो को लेकर यूजर्स कई तरह की बात कह रहे हैं। साथ ही इस बात की चिंता भी कर रहे हैं कि कनाडा में रोजगार की क्या दुर्दशा है। जिसमें पढ़ें-लिखे युवाओं को इस तरह की नौकरी के लिए आना पद रहा है। साथ ही इस तरह के सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं कि कनाडा में बेरोजगारी संकट अपना पैर तो नहीं पसार रहा है। हालांकि कनाडा में कई यूनिवर्सिटी है, जिसमें भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। University Of Toronto, University of Ottawa कनाडा के बड़े संस्थानों में से एक है।