लखनऊ विश्वविद्यालय ने अभी यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 की संशोधित तिथियों की घोषणा नहीं की है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, “प्रवेश परीक्षा की नई तिथियां कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण की स्थिति को देखते हुए की जाएगी। परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार लेटेस्ट अपडेट के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर बने रहें।
ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां से करें आवेदन
UP BEd JEE 2021 Exam
उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए कुल 5,91,252 उम्मीदवारों ने ही सफलतापूर्वक आवेदन किया है। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 1500 के लगभग परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
अप्रैल सेशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन परीक्षा स्थगित, इसमें से पढ़ें डिटेल
UP BEd JEE 2021 Eligibility
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदक का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पीजी की डिग्री उत्तीर्ण होना जरुरी है। आवेदक के पास विज्ञान / सामाजिक विज्ञान / मानविकी वर्ग में से कोई एक सब्जेक्ट होना भी जरूरी है। इसके अलावा बीई या बीटेक में गणित और विज्ञान में विशेषज्ञता वाले छात्रों के लिए न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पीजी योग्यता होनी चाहिए।
आपको बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा राज्य में 2,500 से अधिक सरकारी और निजी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। आवेदन की प्रक्रिया 18 फरवरी से 15 मार्च तक चली थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 24 मार्च 2021 किया गया था।
यूनिवर्सिटी ने लिया फैसला, सभी ऑनलाइन-ऑफलाइन परीक्षाएं 15 मई तक स्थगित होंगी
Web Title: UP BEd JEE 2021 Postponed amid covid-19 crisis