कैसे मिलता है दाखिला?
एमबीबीएस कोर्स (MBBS Courses BHU Admission)
बीएचयू एमबीबीएस यानी कि मेडिकल की पढ़ाई के लिए काफी मशहूर है। बीएचयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आईएमएस) को एमबीबीएस कोर्स के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) द्वारा मान्यता प्राप्त है। यहां मेडिकल कोर्सेज में दाखिला पाने के लिए NEET UG की परीक्षा पास करनी होती है।
बीटेक कोर्स (BTech Courses BHU Admission)
इसी प्रकार बीएचयू का बीटेक कोर्स भी काफी लोकप्रिय है। आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) से बीटेक करने के लिए छात्रों का जेईई मेन्स और जेईई एडवांस, दोनों परीक्षा पास करनी होती है। वहीं बीएचयू के बीटेक कोर्स के लिए CUET UG स्कोर भी मान्य है।
अन्य यूजी कोर्सेज (UG Courses BHU Admission)
राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल या फिर कोई अन्य आर्ट्स विषय, हर साल लाखों की संख्या में छात्र पारंपरिक यूजी कोर्सेज (Traditional UG Courses) के लिए BHU में आवेदन करते हैं। बीएचयू के विभिन्न यूजी कोर्सेज में दाखिला के लिए CUET UG परीक्षा पास करना जरूरी है। बता दें, विभिन्न कोर्सेज के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद छात्रों को काउंसलिंग राउंड से भी गुजरना होता है। बीएचयू काउंसलिंग (BHU Counselling) प्रक्रिया के लिए अलग से आवेदन किया जाता है। बीएचयू में दाखिले के लिए पंजीकरण एनटीए आवेदन संख्या के आधार पर होता है। साथ ही काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है, जिसमें मार्कशीट, प्रमाण पत्र, 10वीं-12वीं की मार्कशीट और अन्य डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी और ओरिजनल कॉपी तैयार रखनी होती है।
आवेदन प्रक्रिया जान लें
- काउंसलिंग के लिए आवेदन करना होता है, जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in या डायरेक्ट पोर्टल bhucuet.samarth.edu.in/index.php पर जा सकते हैं
- आवेदन के लिए, आपको पंजीकरण शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा, ये राशि रिफंडेबल नहीं है
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे कि 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, यूजी मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, और अन्य जरूरी दस्तावेज तैयार रखें
- विषय और कॉलेज का चुनाव करना होगा
- सीट आवंटन के बाद, आपको तय तिथियों में प्रवेश लेना होगा
- अगर किसी वजह से काउंसलिंग लिस्ट में आपका नाम नहीं आता, तो भी उससे जुड़े अन्य कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं