CSIR UGC NET 2024: ये होनी चाहिए योग्यता
CSIR UGC NET 2024 December में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। इस इसके समकक्ष कोई डिग्री 55 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। वहीं OBC/SC/ST/PWD/Third Gender के उम्मीदवार के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत तय किया गया है। इसके साथ ही BE/B.Tech, B.Pharma/MBBS के उम्मीदवार भी आवेदन करने के योग्य है। इस आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। CSIR UGC NET 2024 Notification
CSIR UGC NET Exam: जान लें परीक्षा की तारीखें
CSIR UGC NET Exam के लिए तारीखों की बात करें तो यह परीक्षा 16 से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से पहले इसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा। आवेदन फॉर्म में सुधार 0 जनवरी से 12 जनवरी 2025 तक किया जा सकता है।
CSIR UGC NET: ये हैं अन्य जरुरी बातें
इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। यह आयु सीमा JRF के लिए तय की गई है। वहीं आवेदन शुल्क की बात करें तो General और EWS के उम्मीदवारों के लिए 1150 और OBC के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क है। SC/ST उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 325 रुपये तय किये गए हैं।