कंप्यूटर आधारित परीक्षा की ओर बढ़ रही सरकार
परीक्षा आयोजित करवाने के अलावा कई और ऐलान किये गए हैं। उसमें यह भी जिक्र किया गया है कि सरकार अब आने वाले समय में कंप्यूटर आधारित परीक्षा और टेक्नोलॉजी बेस्ड एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रही है। जिसे परीक्षा को और सुचारू रूप से आजोयित किया जा सके। सरकार का यह फैसला भी अहम है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) का पुनर्गठन 2025 में किया जाएगा। साथ ही 10 नए पद इस एजेंसी में बनाये जाएंगे।
इन मुद्दों पर भी हुआ फैसला
NEET Exam को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ था। परीक्षा में धांधली के आरोप को लेकर देशभर के छात्रों में रोष और आक्रोश था। परीक्षा आयोजित करवाने वाली संस्था NTA पर जमकर सवाल खड़े किये गए थे। जिसके बाद अब यह निर्णय लिया गया है कि अब इस बात पर चर्चा की जाएगी कि नीट-यूजी परीक्षा ‘कलम-कागज तरीके’ से आयोजित की जाए या ऑनलाइन। इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय से सरकार बातचीत करेगी और अंतिम निर्णय लेगी।
NTA क्या काम करती है?
National Testing Agency(NTA) उच्च शिक्षा और विभिन्न सरकारी संस्थानों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा आयोजित करने का काम करती है। इस एजेंसी का गठन नंबर 2017 में किया गया था। यह एजेंसी शिक्षा विभाग के अंतर्गत आती है। NTA CUET, JEE, NEET UG जैसे परीक्षा देशभर में आयोजित करवाती है।