टॉप एमबीए कॉलेज में कितने पर्सेंटाइल पर मिलता है दाखिला?
कैंडिडेट्स को मिले मार्क्स के आधार पर पर्सेंटाइल स्कोर कैलकुलेट किया जाता है। एमबीए की प्रवेश परीक्षा में पर्सेंटाइल लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर निकाला जाता है। आमतौर पर टॉप के
MBA Colleges 95-100 पर्सेंटाइल स्कोर पर दाखिला देते हैं। हालांकि, ये साल दर साल के रिजल्ट पर भी निर्भर करता है। पर्सेंटाइल का पता तो रिजल्ट आने के बाद लगाया जाएगा। लेकिन आज हम जानेंगे ऐसे MBA College के बारे में जहां कम पर्सेंटाइल आने पर दाखिला मिलता है।
आमतौर पर देखा जाए तो 80 से ऊपर पर्सेंटाइल पर टॉप एमबीए कॉलेज में प्रवेश मिलता है। लेकिन कई ऐसे छात्र हैं जो इस पर्सेंटाइल के नीचे आते हैं। ऐसे छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कई ऐसे कॉलेज हैं जो 80 पर्सेंटाइल से कम पर भी एडमिशन लेते हैं।
इन MBA Colleges में ले सकते हैं दाखिला
- आईआईएम शिलांग
- आईआईएम काशीपुर
- एमआईसीए अहमदाबाद
- आईएमआई दिल्ली
- आईआईटी संभलपुर
- जीआईएम गोवा
- आईआईएम बोधगया
- SPJIMR
- BITSoM, मुंबई
- XIME, बैंगलोर
- एक्सआईएम भुवनेश्वर
- आईआईएम नागपुर
- TAPMI Manipal
- आईएमटी गाजियाबाद
- एमडीआई गुरुग्राम