scriptअगर है कम Percentile तो चिंता की नहीं कोई बात, इन MBA Colleges में ले सकते हैं एडमिशन  | Top MBA Colleges With Low Percentile You can take admission here | Patrika News
शिक्षा

अगर है कम Percentile तो चिंता की नहीं कोई बात, इन MBA Colleges में ले सकते हैं एडमिशन 

Top MBA Colleges With Low Percentile: एमबीए कॉलेज में दाखिला लेने के लिए पर्सेंटाइल बहुत जरूरी होता है। ऐसे में आज जानेंगे ऐसे MBA College के बारे में जहां कम पर्सेंटाइल आने पर दाखिला मिल सकता है।

नई दिल्लीDec 08, 2024 / 11:49 am

Shambhavi Shivani

Top MBA Colleges
Top MBA Colleges With Low Percentile: देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में दाखिले के लिए कैट परीक्षा पास करनी होती है। बीते 24 नवंबर 2024 को आईआईएम कलकत्ता के द्वारा कैट परीक्षा (CAT 2025) का आयोजन देश भर में कई परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। हालांकि, अभी रिजल्ट जारी होने में समय है। लेकिन टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में दाखिला लेने के लिए केवल पास होना काफी नहीं है। इसके लिए कैंडिडेट्स का अच्छा स्कोर करना जरूरी है। 
यह भी पढ़ें

सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने बंपर पदों पर निकाली भर्ती, यहां देखें डिटेल्स

टॉप एमबीए कॉलेज में कितने पर्सेंटाइल पर मिलता है दाखिला? 

कैंडिडेट्स को मिले मार्क्स के आधार पर पर्सेंटाइल स्कोर कैलकुलेट किया जाता है। एमबीए की प्रवेश परीक्षा में पर्सेंटाइल लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर निकाला जाता है। आमतौर पर टॉप के MBA Colleges 95-100 पर्सेंटाइल स्कोर पर दाखिला देते हैं। हालांकि, ये साल दर साल के रिजल्ट पर भी निर्भर करता है। पर्सेंटाइल का पता तो रिजल्ट आने के बाद लगाया जाएगा। लेकिन आज हम जानेंगे ऐसे MBA College के बारे में जहां कम पर्सेंटाइल आने पर दाखिला मिलता है। 
यह भी पढ़ें

इस Sarkari Naukri के लिए झटपट कर दें अप्लाई, नजदीक है अंतिम तारीख

आमतौर पर देखा जाए तो 80 से ऊपर पर्सेंटाइल पर टॉप एमबीए कॉलेज में प्रवेश मिलता है। लेकिन कई ऐसे छात्र हैं जो इस पर्सेंटाइल के नीचे आते हैं। ऐसे छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कई ऐसे कॉलेज हैं जो 80 पर्सेंटाइल से कम पर भी एडमिशन लेते हैं। 

इन MBA Colleges में ले सकते हैं दाखिला 

  • आईआईएम शिलांग
  • आईआईएम काशीपुर
  • एमआईसीए अहमदाबाद
  • आईएमआई  दिल्ली
  • आईआईटी संभलपुर
  • जीआईएम गोवा
  • आईआईएम बोधगया
  • SPJIMR
  • BITSoM, मुंबई
  • XIME, बैंगलोर
  • एक्सआईएम भुवनेश्वर
  • आईआईएम नागपुर
  • TAPMI Manipal
  • आईएमटी गाजियाबाद
  • एमडीआई गुरुग्राम

Hindi News / Education News / अगर है कम Percentile तो चिंता की नहीं कोई बात, इन MBA Colleges में ले सकते हैं एडमिशन 

ट्रेंडिंग वीडियो