राजस्थान के स्कूलों में आज रहेगी छुट्टी (Rajasthan School Holiday)
राजस्थान में जयपुर, दौसा, सीकर, बूंदी, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, ब्यावर, धौलपुर, झालावाड़ में स्कूल आज 13 जनवरी को बंद रहेंगे। कक्षा 1-8 तक के सभी स्कूलों में आज छुट्टी रहेगी। ठंड के प्रकोप को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। वहीं कल यानी कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर राज्य के सभी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं राजस्थान के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 9-12 तक के छात्रों की कक्षाएं सुबह 10 बजे से सुचारू रूप से चलेंगी। दिल्ली में छुट्टियां
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Cold Wave) में कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी है। दिल्ली सरकार ने 1 से 15 जनवरी 2025 तक सभी सरकारी स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। 16 जनवरी 2025 से नियमित रूप से कक्षाएं चलेंगी।
बिहार में भी बंद रहेंगे स्कूल
बिहार की सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए शीतकालीन छुट्टियों को बढ़ाने की घोषणा की है। 8वीं कक्षा तक पढ़ने वाले छात्रों के लिए स्कूल 11 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे। वहीं सभी स्कूलों में 14 जनवरी को मकर संक्रांति की छुट्टी रहेगी। गोरखपुर में स्कूल में आज छुट्टी
शीत लहर के कारण, जिला प्रशासन ने 14 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा की है। सभी सरकारी, निजी स्कूल और आंगनवाड़ी 14 जनवरी तक बंद रहेंगे और कक्षाएं 15 जनवरी से फिर से शुरू होंगी।
हरियाणा में स्कूल रहेंगे बंद (Haryana School Closed)
हरियाणा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। वहीं नियमित कक्षाएं 16 जनवरी 2025 से चलाई जाएंगी।
चंडीगढ़ में स्कूल के समय में किया गया बदलाव (Chandigarh School Timing Changed)
ठंड के मौसम के कारण चंडीगढ़ के स्कूलों का समय बदल दिया गया है। अब स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बजाय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 कर दिया गया है।
यूपी के इन शहरों में स्कूल बंद रहेंगे
गाजियाबाद में कक्षा 8 तक के स्कूल 11 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे स्कूल। नोएडा में कक्षा 8 तक के स्कूल भी अगली सूचना जारी होने तक बंद रहेंगे। लखनऊ में कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। वहीं कक्षा 9-12 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।
तेलंगाना में स्कूल बंद
तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने इंटरमीडिएट छात्रों के लिए 11 जनवरी से 16 जनवरी, 2025 तक संक्रांति की छुट्टियों की घोषणा की है। नियमित कक्षाएं 17 जनवरी, 2025 को फिर से शुरू होंगी।