
NEET PG Counselling Round 3: नीट पीजी काउंसलिंग में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET PG 2024 काउंसलिंग के तीसरे दौर के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है। नीट पीजी अंतिम सीट आवंटन सूची 18 जनवरी को जारी की जाएगी। वहीं राउंड तीन के लिए विकल्प भरने और विंडो लॉक करने की समय सीमा 16 जनवरी सुबह 8 बजे तक बढ़ा दी गई है।
MCC के जारी शेड्यूल के अनुसार, नीट पीजी राउंड 3 की चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 12 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। ऐसे कैंडिडेट्स जो कम किए गए कटऑफ के अनुसार इस काउंसलिंग के लिए पात्र हैं वो 15 जनवरी तक अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग और शामिल होने की प्रक्रिया 18 जनवरी से 25 जनवरी तक होगी। जारी नोटिस के अनुसार, चॉइस लॉकिंग सुविधा 15 जनवरी को सुबह 8 बजे से 16 जनवरी को सुबह 8 बजे तक उपलब्ध रहेगी। सीट आवंटन प्रक्रिया 16 जनवरी से 17 जनवरी के बीच होगी।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीट पीजी का कटऑफ कम कर दिया गया है। 4 जनवरी, 2025 को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने NEET PG कट-ऑफ में कटौती की घोषणा की। पीजी मेडिकल पाठ्यक्रमों में सीटें भरने के लिए, मंत्रालय ने सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ 15% और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 10% कम कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक काउंसलिंग के लिए पंजीकरण नहीं कराया है, उनके पास अब 15 जनवरी तक ऐसा करने का मौका है।
Published on:
13 Jan 2025 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
