scriptSuccess Story: पिता बेचते थे चाय, गरीबी में बीता बचपन, पहले प्रयास में हासिल की सफलता, जानिए जैसलमेर के इस अफसर की कहानी | Success Story Of Tea Seller Son IAS Deshal Dan Ratnu from jaisalmer rajasthan | Patrika News
शिक्षा

Success Story: पिता बेचते थे चाय, गरीबी में बीता बचपन, पहले प्रयास में हासिल की सफलता, जानिए जैसलमेर के इस अफसर की कहानी

Success Story Of Tea Seller Son: देशल दान के पिता चाय बेचते हैं और उनके परिवार की स्थिति अच्छी नहीं थी। लेकिन उन्होंने UPSC CSE परीक्षा में पहले ही प्रयास में 82वीं रैंक के साथ सफलता हासिल करके सभी को चौंका दिया। 

जयपुरDec 04, 2024 / 11:31 am

Shambhavi Shivani

Success Story Of Tea Seller Son
Success Story Of Tea Seller Son: साहिर लुधियानवी की एक पंक्ति है, “हजार बर्क गिरे लाख आंधियां उठें, वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं।” ये पंक्ति जैसेलमेर के देशल दान रतनु (Deshal Dan Ratnu) पर बिलकुल फिट बैठती है, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हार नहीं मानी और कामयाबी हासिल की। देशल दान के पिता चाय बेचते हैं और उनके परिवार की स्थिति अच्छी नहीं थी। लेकिन उन्होंने UPSC CSE परीक्षा में पहले ही प्रयास में 82वीं रैंक के साथ सफलता हासिल करके सभी को चौंका दिया। 

पिता चलाते थे चाय की दुकान (Success Story Of Tea Seller Son)

देशल के पिता चाय की दुकान चलाते थे। उनके परिवार की स्थिति इतनी खराब थी कि शिक्षा तो दूर की बात है खाने पर भी आफत थी। लेकिन राजस्थान के जैसेलमेर (Jaisalmer) जिले के एक छोटे से गांव में जन्मे देशल के सपने काफी बड़े थे। यही कारण था कि उन्होंने कभी भी हालात के आगे घुटने नहीं टेके। 
यह भी पढ़ें

गांव की बेटी ने रचा इतिहास! एक साथ 3 परीक्षा में हासिल की सफलता, अब अगला टारगेट है UPSC 

शहीद भाई से मिली प्रेरणा

देशल सात भाई बहन हैं। सभी के लिए शिक्षा पाना आसान नहीं था। लेकिन देशल बचपन से अफसर बनना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने अपनी मेहनत जारी रखी और स्कूली शिक्षा के बाद बीटेक किया। इसके साथ उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की। कोचिंग के लिए पैसे नहीं थे इसलिए देशल ने खुद पर भरोसा किया और सेल्फ स्टडी के दम पर सफलता हासिल कर ली। वे अपने पहले के इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उन्हें उनके बड़े भाई से प्रेरणा मिली थी जो इंडियन नेवी में थे और 2010 में शहीद हो गए थे। देशल के भाई चाहते थे कि वे अफसर बनें। 
यह भी पढ़ें

राजस्थान का वो गांव जो सिर्फ बनाता है IAS-IPS, देश भर में मशहूर यहां की कहानी, आप भी पढ़ें

तैयारी में मददगार रहा इंटरनेट (Deshal Dan Ratnu Success Mantra)

देशल का मानना है कि उनकी पढ़ाई में इंटरनेट की बड़ी भूमिका रही है। इंटरनेट के दम पर उन्होंने अपनी तैयारी की है। इसके साथ ही वे UPSC Aspirants को सलाह देते हैं कि परीक्षा से पहले सभी टॉपिक्स को ज्यादा से ज्यादा रिवाइज करें। इससे तैयारी पक्की होती है। 

Hindi News / Education News / Success Story: पिता बेचते थे चाय, गरीबी में बीता बचपन, पहले प्रयास में हासिल की सफलता, जानिए जैसलमेर के इस अफसर की कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो