scriptSchools Closed : हरियाणा में 4 और 5 तारीख को सभी स्कूल रहेंगे बंद, जानिए वजह | schools Closed in haryana on 4th and 5th of october due to haryana election public holiday | Patrika News
शिक्षा

Schools Closed : हरियाणा में 4 और 5 तारीख को सभी स्कूल रहेंगे बंद, जानिए वजह

Schools Closed : सरकार ने फैसला लेते हुए 4 और 5 तारीख को प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। ये आदेश प्रदेश…

चण्डीगढ़ हरियाणाOct 03, 2024 / 05:27 pm

Anurag Animesh

school closed in haryana
Schools Closed : हरियाणा में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने फैसला लेते हुए 4 और 5 तारीख को प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। ये आदेश प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों पर लागु होगा। हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव होने हैं।
यह खबर भी पढ़ें :- Public Holiday : अक्टूबर में शिक्षकों को लगातार 4 दिन की छुट्टी, जानिए दिन और तारीख

Schools Closed : परीक्षा की तारीखों में भी हुआ बदलाव


हरियाणा के कई स्कूलों में 04 अक्टूबर को परीक्षा होनी थी। चुनाव के कारण इस परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। 04 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा अब 09 अक्टूबर को कराई जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें :- Manoj Bharti : Jan Suraaj Party के नए प्रमुख Prashant Kishor को भी डिग्रियों में दे रहे हैं मात

Schools Closed : दो रहेंगे स्कूलों में छुट्टी


चुनाव 05 तारीख को होने हैं, लेकिन 04 तारीख को भी स्कूलों को बंद रखा गया है। क्योंकि कई स्कूलों में पोलिंग सेंटर बनना है। जिसके लिए तैयारी एक दिन पहले से शुरू हो जाती है। इसलिए 04 और 05 अक्टूबर को स्कूलों में छुट्टी रखा गया है।
यह खबर भी पढ़ें :- Prashant Kishor Education : Jan Suraaj के संस्थापक प्रशांत किशोर की पढ़ाई-लिखाई के ‘रहस्य’ का हो गया खुलासा

Schools Closed : 90 सीटों पर होने हैं मतदान


चुनाव की बात करें तो हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इस चुनाव में कुल 2.1 करोड़ मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। जिनमें 1.6 करोड़ पुरुष, 95 लाख महिलाएं हैं। साथ ही 4.52 लाख युवा पहली बार वोट देने वाले हैं।

Hindi News / Education News / Schools Closed : हरियाणा में 4 और 5 तारीख को सभी स्कूल रहेंगे बंद, जानिए वजह

ट्रेंडिंग वीडियो