CBSE Board Exam 2025 : स्कूल में जमा करना होगा फॉर्म
फॉर्म भरने की बात करें तो छात्रों को पांच विषयों के लिए 1500 रुपए फॉर्म के साथ जमा करने हैं। इसके अलावा अतिरिक्त विषयों के लिए 300 रुपए प्रति विषय जमा करनी होगी। छात्रों के फॉर्म भरे जाने के बाद स्कूलों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। जिसके लिए स्कूलों को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट parikshasangam.cbse.gov.in पर जाकर सारी प्रक्रियाएं पूरी करनी होगी।CBSE Board Exam 2025 : LOC में नाम होना अनिवार्य
CBSE ने आधिकारिक नोटिस जारी करते हुए बताया है कि जिन छात्रों का LOC(list of Candidates) नहीं जमा होगी वे होने वाले बोर्ड परीक्षा में भाग नहीं ले सकते हैं। स्कूलों को यह लिस्ट जमा करनी है। जिन भी छात्रों का नाम स्कूल द्वारा भेजे गए लिस्ट में नहीं होगा, उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। LOC स्कूलों को ऑनलाइन माध्यम से जमा करना है।