scriptJNV Admission 2025: कक्षा 9वीं और 11वीं में लेटरल एंट्री के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इस दिन होगी परीक्षा  | JNV Admission 2025 registration for class 9th and 11th Lateral Entry Selection Test | Patrika News
शिक्षा

JNV Admission 2025: कक्षा 9वीं और 11वीं में लेटरल एंट्री के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इस दिन होगी परीक्षा 

JNV Admission 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में कक्षा 9वीं और 11वीं में लेटरल एंट्री एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर-

नई दिल्लीOct 03, 2024 / 04:38 pm

Shambhavi Shivani

JNV Admission 2025
JNV Admission 2025 Registration For Class 9th And 11th Lateral Entry: जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 9वीं और 11वीं में खाली रह गई सीटों पर छात्रों को लेटरल एंट्री के जरिए प्रवेश दिया जाता है। जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में कक्षा 9वीं और 11वीं में लेटरल एंट्री एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, जिसका पता है navodaya.gov.in 

कब होगी परीक्षा? (JNV Exam)

JNV में 9वीं और 11वीं में लेटरल एंट्री प्रवेश परीक्षा का आयोजन नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कराया जाता है। इस बार ये परीक्षा 8 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें मेंटल एबिलिटी, इंग्लिश, साइंस, सोशल साइंस और मैथमेटिक्स आदि विषयों से सवाल आते हैं। 
यह भी पढ़ें
 

पटना एम्स ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकाली भर्ती, 7 अक्टूबर से पहले कर दें अप्लाई

कैसे करें आवेदन? (JNV Admission 2025)

  • सबसे पहले जेएनवी की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in/ पर जाएं.
  • इसके बाद होम पेज पर ‘Register for Class IX Lateral Entry Admission’ लिंक पर क्लिक करें
  • अब यहां आवेदन फॉर्म में सभी विवरण भरें
  • छात्र अपनी फोटो और माता-पिता के हस्ताक्षर अपलोड करें 
  • अंत में फॉर्म सबमिट कर दें 

Hindi News / Education News / JNV Admission 2025: कक्षा 9वीं और 11वीं में लेटरल एंट्री के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इस दिन होगी परीक्षा 

ट्रेंडिंग वीडियो