छात्रों का तर्क है कि
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( BSE ) ने अभी तक दसवीं की परीक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की है। बीएसई ओडिशा ने पहले परीक्षा को रोक दिया था। बीएसई ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौर में परीक्षा आयोजित की जाएगी या नहीं। इस बात से नाराज छात्रों ने सीएम के आवास की ओर मार्च करने से पहले स्कूल और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एसआर दास से मुलाकात की। शिक्षा मंत्री की ओर से स्थिति स्पष्ट न होने पर मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांग रखने के लिए सीएम के आवास की ओर बढ़े। सीएम से मुलाकात न होने पर आंदोलनकारी छात्रों ने बाद में वन पार्क में सड़क पर धरना दिया।
10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द करे बीएसई छात्रों की मांग है कि आईसीएसई और सीबीएसई की तरह राज्य में बिगड़ती कोविड-19 की स्थिति के बीच राज्य बोर्ड को कक्षा 10वीं की परीक्षा रद्द करनी चाहिए। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने कक्षा 10ए 12 और सभी स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। लेकिन आधिकारिक तौर पर किसी भी परीक्षा को रद्द करने की घोषणा नहीं की है।
Web Title: Odisha 10th Exam Cancellation Students Protest Against BSE