4 राउंड में होगी काउंसलिंग (NEET PG Counselling 2024)
जारी शेड्यूल के अनुसार, रजिस्ट्रेशन विंडो 17 नवंबर को बंद कर दी जाएगी। पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया 4 राउंड में होगी, राउंड -1, राउंड -2, राउंड- 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड। पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 20 नवंबर को जारी किया जाएगा। । इस काउंसलिंग के जरिए पूरे देश मेंऑल इंडिया कोटा की 50 फीसदी एमडी, एमएस जैसी मेडिकल पीजी सीटों पर दाखिला होगा। नीट पीजी के लिए सीट मैट्रिक्स का सत्यापन 7 नवंबर को किया जाएगा, इसके बाद च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग विकल्प 8 नवंबर से 17 नवंबर रात 11:55 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। 20 नवंबर को पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन का परिणाम जारी किया जाएगा।
नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 का शेड्यूल (NEET PG Counselling Round-1 Schedule)
- 20 सितंबर से 20 नवंबर, 2024- अखिल भारतीय कोटा/डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए
- 27 नवंबर- ऑल इंडिया कोटा/डीम्ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के लिए ज्वॉइनिंग की आखिरी तारीख
- 18 से 27 नवंबर- राज्य काउंसलिंग
- 4 दिसंबर, 2024- राज्य काउंसलिंग में शामिल होने की अंतिम तिथि