scriptक्या खास है NEET UG के 100 टॉपर्स में, सुनवाई के दौरान Supreme Court में क्यों हुआ इनका जिक्र | NEET 100 Toppers are from which state, Supreme Court Hearing On NEET Ug, NTA | Patrika News
शिक्षा

क्या खास है NEET UG के 100 टॉपर्स में, सुनवाई के दौरान Supreme Court में क्यों हुआ इनका जिक्र

NEET UG: विवादों से घिरी नीट यूजी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो रही है। CJI ने एनटीए से पूछा कि टॉप 1.08 लाख उम्मीदवारों में से कितनों ने परीक्षा शहर बदलने के लिए सुधार विंडो का इस्तेमाल किया था। बता दें, नीट यूजी परीक्षा 5 मई को देश भर के कई हिस्सों में हुई थी, जिसमें करीब 22 लाख छात्रों ने भाग लिया था।

नई दिल्लीJul 18, 2024 / 03:46 pm

Shambhavi Shivani

NEET UG
NEET UG: विवादों से घिरी नीट यूजी को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज सुनवाई हो रही है। CJI ने एनटीए से पूछा कि टॉप 1.08 लाख उम्मीदवारों में से कितनों ने परीक्षा शहर बदलने के लिए सुधार विंडो का इस्तेमाल किया था। बता दें, नीट यूजी परीक्षा 5 मई को देश भर के कई हिस्सों में हुई थी, जिसमें करीब 22 लाख छात्रों ने भाग लिया था।

क्या है NTA का कहना

एनटीए ने सुनवाई के दौरान कहा कि नीट यूजी में इस बार पाठ्यक्रमों को घटाया गया था, जिस वजह से छात्रों को अच्छा स्कोर करने में मदद मिली। अच्छे स्कोर को किसी प्रकार की धांधली या गड़बड़ी से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। 
यह भी पढ़ें
 

JNVST Admission 2025: नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, यहां देखें अंतिम तारीख

चयन प्रक्रिया पूरी तरह से है रैंक आधारित

सुनवाई के दौरान एक और मुद्दा उठा कि सर्वोच्च स्कोर प्राप्त करने वाले छात्र विभिन्न राज्यों से थे। एनटीए ने कहा कि सीबीआई अभी जांच कर रही है और ये कहना गलत होगा कि योग्य उम्मीदवारों को मौका नहीं मिला है क्योंकि चयन प्रक्रिया पूरी तरह से रैंक आधारित है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में उन 100 टॉपर्स का भी जिक्र हुआ। कोर्ट ने पूछा कि 100 टॉपर्स किन राज्यों से हैं। 

100 टॉपर्स में से किस राज्य के कितने छात्र हैं 

  • तमिलनाडु-  8 
  • बिहार- 7 
  • गुजरात-7
  • आंध्र प्रदेश- 7
  • उत्तर प्रदेश -6
  • कर्नाटक-6 
  • केरल -5
  • महाराष्ट्र -5 
  • पश्चिम बंगाल -5 
  • हरियाणा- 4 
  • दिल्ली -3 

Hindi News/ Education News / क्या खास है NEET UG के 100 टॉपर्स में, सुनवाई के दौरान Supreme Court में क्यों हुआ इनका जिक्र

ट्रेंडिंग वीडियो