scriptमहिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से इंटर्नशिप, स्टाइपेंड के रूप में मिलेंगे 20 हजार रुपये | Ministry of Women and Child Development offers paid internships for | Patrika News
शिक्षा

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से इंटर्नशिप, स्टाइपेंड के रूप में मिलेंगे 20 हजार रुपये

Govt Internship: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development) भारत सरकार की ओर से महिला छात्रों, स्कॉलर्स, सामाजिक कार्यकर्ताओं और टीचर्स के लिए इंटर्नशिप (Internship) करने का ऑफर है। इंटर्नशिप (Internship) के लिए आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
 

Apr 15, 2023 / 03:34 pm

Rajendra Banjara

,

Ministry of Women and Child Development

Govt Internship: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development) भारत सरकार की ओर से महिला छात्रों, स्कॉलर्स, सामाजिक कार्यकर्ताओं और टीचर्स के लिए इंटर्नशिप (Internship) करने का ऑफर है। ये इंटर्नशिप नॉन टियर-1 शहरों के लिए है। मंत्रालय का मकसद है कि इस प्रोग्राम के जरिए इंटर्न की प्रतिभा का पता लगाया जा सके। इसमें इंटर्न को गवर्नमेंट योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए काम करने का अवसर देना और साथ ही विभिन्न कार्यों के माध्यम से अपनी नीतियों पर विचार-विमर्श करना होगा। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से इंटर्नशिप की अवधि साल भर में अलग-अलग एक महीना और दो महीने है। इंटर्नशिप (Internship) के लिए आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इंटर्न अपना आवेदन जमा करते समय दोनों में से कोई एक अवधि चुन सकते हैं।

 

इंटर्नशिप (Internship) के लिए योग्यता ?

1. यह केवल महिलाओं के लिए है। इस इंटर्नशिप में इंटर्नशिप के लिए सिर्फ छात्राएं, महिला स्कॉलर्स, महिला सामाजिक कार्यकर्ता और महिला टीचर अप्लाई कर सकती हैं।
2. इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने वाली इंटर्न नॉन टियर-1 शहर से होनी चाहिए। ये शहर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद और पुणे टियर-1 शहर हैं। इन शहरों की महिलाएं इसमें हिस्सा ले सकती हैं।
3. कैंडिडेट का किसी भी यूनिवर्सिटी, एकेडमिक या नॉन-एकेडमिक इंस्टीट्यूशन से जुड़ा हुआ होना चहिये।

यह भी पढ़ें

अब CAPF परीक्षा हिंदी और इंग्लिश के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी होगी

 
internship.jpg


इंटर्नशिप (Internship) के लिए आयु सीमा ?
इंटर्नशिप (Internship) के लिए आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इंटर्नशिप (Internship प्रोत्साहन राशि ?
प्रत्येक इंटर्न को 20,000 रुपये प्रति माह की राशि मिलेगी और इंटर्नशिप पूरा होने के बाद मंत्रालय में शामिल होने और घर वापस आने के लिए यात्रा का किराया भी दिया जायेगा।

इंटर्नशिप (Internship आवेदन कैसे करें ?
1. आवेदकों को अपने आवेदन आधिकारिक वेबसाइट wcd.intern.nic.in पर ऑनलाइन जमा करने होंगे।
2. आवेदन हर महीने की पहली और दसवीं के बीच जमा किए जाने चाहिए।
3. इंटर्न इंटर्नशिप करने का अपना महीना चुन सकते हैं।
4. आवेदन छह महीने पहले तक स्वीकार किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

JNU Recruitment: नॉन-टीचिंग भर्ती के लिए परीक्षा की एग्जाम डेट जारी, देखें यहां

Hindi News / Education News / महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से इंटर्नशिप, स्टाइपेंड के रूप में मिलेंगे 20 हजार रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो