इंटर्नशिप (Internship) के लिए योग्यता ?
1. यह केवल महिलाओं के लिए है। इस इंटर्नशिप में इंटर्नशिप के लिए सिर्फ छात्राएं, महिला स्कॉलर्स, महिला सामाजिक कार्यकर्ता और महिला टीचर अप्लाई कर सकती हैं।
2. इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने वाली इंटर्न नॉन टियर-1 शहर से होनी चाहिए। ये शहर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद और पुणे टियर-1 शहर हैं। इन शहरों की महिलाएं इसमें हिस्सा ले सकती हैं।
3. कैंडिडेट का किसी भी यूनिवर्सिटी, एकेडमिक या नॉन-एकेडमिक इंस्टीट्यूशन से जुड़ा हुआ होना चहिये।
अब CAPF परीक्षा हिंदी और इंग्लिश के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी होगी
इंटर्नशिप (Internship) के लिए आयु सीमा ?
इंटर्नशिप (Internship) के लिए आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इंटर्नशिप (Internship प्रोत्साहन राशि ?
प्रत्येक इंटर्न को 20,000 रुपये प्रति माह की राशि मिलेगी और इंटर्नशिप पूरा होने के बाद मंत्रालय में शामिल होने और घर वापस आने के लिए यात्रा का किराया भी दिया जायेगा।
इंटर्नशिप (Internship आवेदन कैसे करें ?
1. आवेदकों को अपने आवेदन आधिकारिक वेबसाइट wcd.intern.nic.in पर ऑनलाइन जमा करने होंगे।
2. आवेदन हर महीने की पहली और दसवीं के बीच जमा किए जाने चाहिए।
3. इंटर्न इंटर्नशिप करने का अपना महीना चुन सकते हैं।
4. आवेदन छह महीने पहले तक स्वीकार किए जाएंगे।