scriptExam 2025: कब जारी होगा नीट और जेईई परीक्षा का शेड्यूल, यहां देखें सभी डिटेल्स | JEE mains To NEET UG and CUET Exam 2025, see the schedule and date of registration here | Patrika News
शिक्षा

Exam 2025: कब जारी होगा नीट और जेईई परीक्षा का शेड्यूल, यहां देखें सभी डिटेल्स

Exam 2025: पिछले वर्ष एनटीए ने अब तक एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया था। वहीं इस वर्ष परीक्षा का शेड्यूल अब तक जारी नहीं किया गया।

नई दिल्लीOct 02, 2024 / 10:52 am

Shambhavi Shivani

Exam 2025
Exam 2025: वर्ष 2024 की सभी प्रतियोगी परीक्षा लगभग खत्म हो गई है। वहीं अब छात्रों को वर्ष 2025 की परीक्षा का इंतजार है। इंजीनियरिंग और मेडिकल क्षेत्र के छात्रों को नए साल के शैक्षणिक सत्र की परीक्षा का बेसब्री से इंतजार है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के सूत्रों का कहना है कि अकैडमिक कैलेंडर बनाया जा रहा है और शिक्षा मंत्रालय के निर्देश के बाद इसे जारी किया जाएगा।

कब होगी जेईई परीक्षा (JEE Exam 2025)

शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा प्रक्रिया में सुधार के लिए उच्च स्तरीय कमिटी बनाई थी। इस कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर मंत्रालय की ओर से जरूरी आदेश जारी किया जाएगा। सबसे पहले इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट जेईई मेन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा। अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकता है। जेईई मेन पहले की तरह ही कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगी। मिली जानकारी के अनुसार, जेईई मेन 2025 के पहले चरण की परीक्षा जनवरी के तीसरे हफ्ते से शुरू होगी। बोर्ड एग्जाम से पहले जेईई मेन के पहले चरण की परीक्षा खत्म हो जाएगी। दूसरे चरण की परीक्षा अप्रैल के पहले 15 दिनों में होगी। 
यह भी पढ़ें

Success Mantra: ये तीन काम करने के मिलेंगे UPSC में जबरदस्त फायदे, IFS Himanshu Tyagi ने दी सलाह

कब होगी नीट परीक्षा (NEET UG 2025)

पिछले वर्ष एनटीए ने अब तक एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया था। वहीं इस वर्ष परीक्षा का शेड्यूल अब तक जारी नहीं किया गया। हालांकि, माना जा रहा है कि नीट यूजी परीक्षा 2025 मई महीने में होगी। 2024 में नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बाद एनटीए पर सवाल उठे थे और सरकार ने एनटीए की कार्यप्रणाली में सुधार और एग्जाम सिस्टम को लेकर कमिटी बनाई है। 
यह भी पढ़ें

MBA करने का देख रहे हैं सपना तो चुनें इन कॉलेज को, लाखों में मिलेगा सैलरी पैकेज

ये तीन बड़ी परीक्षा पर है सबकी नजर 

वरष 2025 में होने वाली बड़ी परीक्षाओं में जेईई, नीट यूजी और सीयूईटी शामिल है। जहां एक तरफ जेईई परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या करीब 10-12 लाख है, वहीं नीट के लिए इससे बड़ी संख्या में छात्र अप्लाई करते हैं। बता दें, इस साल करीब 24 लाख छात्रों ने नीट यूजी परीक्षा के लिए अप्लाई किया था।

Hindi News / Education News / Exam 2025: कब जारी होगा नीट और जेईई परीक्षा का शेड्यूल, यहां देखें सभी डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो