scriptIndian Oil Recruitment 2024 : बिना लिखित परीक्षा के इंडियन ऑयल में पाएं नौकरी, कई पदों पर हो रही भर्ती | indian oil recruitment 2024 eligibility criteria Indian Oil Recruitment 2024 apply online | Patrika News
शिक्षा

Indian Oil Recruitment 2024 : बिना लिखित परीक्षा के इंडियन ऑयल में पाएं नौकरी, कई पदों पर हो रही भर्ती

Indian Oil Recruitment 2024 : इस भर्ती के माध्यम से पैथोलॉजिस्ट के 1 पद, ईएनटी विशेषज्ञ के1 पद, त्वचा विशेषज्ञ के 1 पद, दंत चिकित्सक के 2 पदों पर भर्ती होनी है। इसके अलावा…

नई दिल्लीOct 17, 2024 / 09:10 pm

Anurag Animesh

Indian Oil Recruitment 2024
Indian Oil Recruitment 2024 : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी कि IOCL में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर कंपनी लेकर आई है। Indian Oil ने मेडिकल स्पेशलिस्ट के पदों के लिए भर्तियां निकाली है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य हैं और आवेदन करना चाहते हैं, वो Indian Oil की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर आवेदन करने की प्रक्रिया देख सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें :- UGC NET Result 2024 : पता चल गया कब आएगा यूजीसी नेट रिजल्ट, NTA ने कर दी घोषणा

Indian Oil Recruitment 2024 : इन पदों पर होगी भर्तियां


इस भर्ती के माध्यम से पैथोलॉजिस्ट के 1 पद, ईएनटी विशेषज्ञ के1 पद, त्वचा विशेषज्ञ के 1 पद, दंत चिकित्सक के 2 पदों पर भर्ती होनी है। इसके अलावा मनोचिकित्सक के 1 पद, होम्योपैथी डॉक्टर के 1 पद, सर्जन के 1 पद, कार्डियोलॉजिस्ट के 1 पद पर भर्ती होगी। कुल 9 पदों पर भर्ती की जानी है।
यह खबर भी पढ़ें :- “एक Resignation Letter ऐसा भी”, कर्मचारी ने कहा कि अभी तो जा रहा हूं, लेकिन वापस आऊंगा, क्योंकि…

Indian Oil Recruitment 2024 : ये होनी चाहिए योग्यताएं


जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास पीजी के डिग्री के साथ कम से कम संबंधित क्षेत्र में 2 साल का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियां इस नोटिफिकेशन के माध्यम से देखी जा सकती है। Indian Oil Recruitment 2024
यह खबर भी पढ़ें :- School Closed News : 18 अक्टूबर को इस कारण से इन राज्यों में स्कूल रहेंगे बंद, जानिए कारण

Indian Oil Recruitment 2024 : सीधे जाना होगा इंटरव्यू के लिए


जो भी योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें दिए गए पते पर इंटरव्यू के लिए जाना होगा। साथ ही जिस समय इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है, उसी समय पते पर पहुंचना होगा। डिप्टी जनरल मैनेजर (HS&E-Med) का कार्यालय, गुवाहाटी रिफाइनरी अस्पताल, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पोनूनमती, जिला, कामरूप मेट्रो, गुवाहाटी, 781020, समय- सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक।

Hindi News / Education News / Indian Oil Recruitment 2024 : बिना लिखित परीक्षा के इंडियन ऑयल में पाएं नौकरी, कई पदों पर हो रही भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो