scriptIIT: फैलोशिप के लिए करें अप्लाई | IIT: Guwahati IIT invites application for fellowship | Patrika News
शिक्षा

IIT: फैलोशिप के लिए करें अप्लाई

IIT: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), गुवाहाटी ने इंस्टीट्यूट पोस्ट डॉक्टोरल फैलोशिप में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Sep 17, 2019 / 12:27 pm

सुनील शर्मा

IIT, indian institute of technology, engineering course, admission, career courses, IIS, IIIT, Ph.D., education news in hindi, education

Indian Institute of Technology

IIT: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), गुवाहाटी ने इंस्टीट्यूट पोस्ट डॉक्टोरल फैलोशिप में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। बायोसाइंस, बायो इंजीनियरिंग, कैमिकल इंजीनियरिंग, कैमिस्ट्री, सिविल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल्स इंजीनियरिंग, मैथेमेटिक्स, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, फिजिक्स व सेंटर फॉर एन्वायरन्मेंटल जैसे डिपार्टमेंट में प्रवेश मिलेगा। अधिकतम 35 वर्ष के कैंडिडेट अप्लाई करने योग्य हैं।

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों और समकक्ष ग्रेड के साथ पीएचडी डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। पीएचडी की पढ़ाई करते समय कम से कम दो रिसर्च पब्लिेशन की कॉपी जमा करानी होगी।

ये भी पढ़ें : 12वीं के इन छोटे कोर्सों को करके भी कमा सकते हैं मोटा पैसा

आवेदन की अंतिम तिथि: 19 सितम्बर, 2019

अधिक जानकारी के लिए यहां देखें : https://online.iitg.ac.in/ipdf/downloads/ipdf_guidelines13062019.pdf

Hindi News / Education News / IIT: फैलोशिप के लिए करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो