scriptभारत के बाद अब विदेशों में भी बजेगा आईआईटी का डंका, अबू धाबी में खुला IIT Delhi का पहला सेंटर   | IIT Delhi First Campus in Abu Dhabi inauguration, 52 Students take admission | Patrika News
शिक्षा

भारत के बाद अब विदेशों में भी बजेगा आईआईटी का डंका, अबू धाबी में खुला IIT Delhi का पहला सेंटर  

IIT Delhi: हाल ही में आईआईटी दिल्ली के अबू धाबी सेंटर का उद्धाटन हुआ है। इस खबर के आने के बाद से देश व दुनिया में IIT का डंका बज रहा है। 

नई दिल्लीSep 03, 2024 / 12:01 pm

Shambhavi Shivani

IIT Delhi

IIT Delhi: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की गिनती भारत ही नहीं बल्कि विदेशों के भी प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान में होती है। वहीं आईआईटी दिल्ली ने अपने नाम पर एक नई उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, हाल ही में आईआईटी दिल्ली के अबू धाबी सेंटर का उद्धाटन हुआ है। अबू धाबी में IIT दिल्ली का सेंटर खुलेगा इसकी घोषणा काफी पहले हुई थी। इस खबर के आने के बाद से देश व दुनिया में IIT का डंका बज रहा है। 

पहले बैच में कुल 52 छात्रों ने लिया दाखिला (IIT Delhi)

उद्धाटन के साथ ही पहले बैच में UG कोर्स के कुल 52 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया। ये एडमिशन कंप्यूटर साइंस और एनर्जी इंजीनियरिंग विषयों में लिए गए हैं। इस बैच की खास बात ये है कि इसमें कुछ छात्र भारत के हैं तो कुछ यूएई के और कुछ अन्य देशों से हैं। अबू धाबी के आईआईटी सेंटर में छात्रों का दाखिला जेईई एडवांस्ड परीक्षा के साथ ही इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए स्थापित कंबाइंड एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट (CAET) के आधार पर हुआ। 
यह भी पढ़ें

10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लाएं तेजी, CBSE ने जारी किया सैंपल पेपर

आईआईटी संस्थान का होगा विस्तार

आईआईटी का विस्तार विदेशों तक करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि आईआईटी दिल्ली के लिए संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, मिस्र और मलेशिया पसंदीदा विकल्प है। वहीं इस रिपोर्ट में कहा गया था कि जब तक फिजिकल कैंपस स्थापित करना संभव नहीं हो पाता तब तक ऑनलाइन व्यवस्था ही शुरू कर दिए जाएं। 

Hindi News / Education News / भारत के बाद अब विदेशों में भी बजेगा आईआईटी का डंका, अबू धाबी में खुला IIT Delhi का पहला सेंटर  

ट्रेंडिंग वीडियो