ICSI CSEET 2025: इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा
सीएसईईटी जनवरी 2025 परीक्षा 11 और 12 जनवरी को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा रिमोट-प्रोक्टर्ड मोड में ऑनलाइन आयोजित की गई थी। जिससे उम्मीदवारों को अपने घर से लैपटॉप या डेस्कटॉप की मदद से परीक्षा देने की अनुमति थी। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार अब सीएस कार्यकारी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन प्रक्रिया ICSI की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पूरी की जा सकती है। कंपनी सचिव बनने की प्रक्रिया के तहत, उम्मीदवारों को पहले सीएस कार्यकारी स्तर की परीक्षा और फिर सीएस प्रोफेशनल परीक्षा पास करनी होती है।
ICSI CSEET Result 2025: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध CSEET रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा। अपनी लॉगिन डिटेल्स के साथ अपनी आईडी खोल लें। इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखने लगेगा। डाउनलोड के ऑप्शन से रिजल्ट को डाउनलोड किया जा सकता है।