शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए योग जरूरी सीएम खट्टर ने कहा कि जैसे हमें जिंदा रहने के लिए ऑक्सीजन, भोजन और जल की आवश्यकता होती है वैसे ही हमारे तन को स्वस्थ बनाए रखने के लिए योग का अपना महत्व है। योगाभ्यास की आदत को आत्मसात करने और बचपन से ही इसे छात्रों के जीवन का हिस्सा बनाने के लिए हमने इस साल से स्कूली पाठ्यक्रम में इसे शामिल करने का फैसला किया है। इससे पहले दिसंबर में हरियाणा सरकार ने घोषणा की थी कि अगले अकादिमक सत्र से सभी सरकारी स्कूलों में योग को अलग विषय के तौर पर शामिल किया जाएगा।
हरियाणा सरकार का लक्ष्य योग को जमीनी स्तर तक पहुंचाना है। लोगों को इसे अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करना है। प्रदेश सरकार ने 1000 गांवों में योग (
Yoga ) और व्यायामशाला स्थापित करने का फैसला किया है। अब तक 550 गांवों में इसकी स्थापना हुई है। शेष गांवों में काम जारी है तथा 22 योग प्रशिक्षक भी नियुक्त किए जाएंगे। हरियाणा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य के 22 जिलों में 1100 स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। हर जगह पर कोविड-19 नियमों पर पूरी तरह से अमल किया गया।
Web Title: Haryana CM Says Yoga Included In Govt School Curriculum From Class 1 to 10