scriptGATE 2025 Exam Schedule: गेट परीक्षा के लिए जारी हुआ शेड्यूल, जान लें सभी तारीखें | GATE 2025 Exam Schedule for GATE exam time table available on gate2025.iitr.ac.in | Patrika News
शिक्षा

GATE 2025 Exam Schedule: गेट परीक्षा के लिए जारी हुआ शेड्यूल, जान लें सभी तारीखें

GATE 2025 Exam Schedule: इस परीक्षा को सभी दिन दो पालियों में आयोजित करवाई जाएगी। पहली पल्ली सुबह…

नई दिल्लीNov 12, 2024 / 02:39 pm

Anurag Animesh

GATE 2025 Exam Schedule

GATE 2025 Exam

GATE 2025 Exam को लेकर जरुरी खबर सामने आ गई है। Indian Institute Of Technology(IIT) Roorkee ने गेट परीक्षा 2025 को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है। GATE Exam 2025 Time Table आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जारी कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, वो वेबसाइट पर जाकर गेट 2025 परीक्षा टाइम टेबल देख सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- अब फ्री में होगी IIT JEE की तैयारी, आईआईटी कानपुर और SATHEE ऐप कराएगा जेईई मेंस का क्रैश कोर्स

GATE 2025 Exam Schedule: इन तारीखों पर होगी परीक्षा


IIT Roorkee के कार्यक्रम के अनुसार GATE Exam 2025 1 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। यह परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी, 2024 तक चलेगा। परीक्षा 1, 2, 15 और 16 नवंबर को आयोजित होगी। इस परीक्षा को सभी दिन दो पालियों में आयोजित करवाई जाएगी। पहली पल्ली सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक चलेगा। वहीं दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें:- ये हैं भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली 10 भाषाएं

Gate Exam 2025: ये रहेगा परीक्षा पैटर्न


Gate Exam 2025 के परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इस परीक्षा में 30 पेपर शामिल होंगे। इन पेपरों में से उम्मीदवारों को एक या दो पेपर टेस्ट के लिए चुनने का मौका मिलता है। कुल 3 घंटे में यह परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। ह परीक्षा बहुविकल्पीय यानी (MCQ) टाइप के सवाल पूछे जाएंगे। Gate Exam 2025 का आयोजन Indian Institute Of Technology Roorkee(IIT Roorkee) करवा रही है।

Hindi News / Education News / GATE 2025 Exam Schedule: गेट परीक्षा के लिए जारी हुआ शेड्यूल, जान लें सभी तारीखें

ट्रेंडिंग वीडियो