क्या है शिक्षा मंत्री का कहना? (Education Minister)
शिक्षा मंत्री ने इस पहल के लिए सभी राज्य सरकारों से सहयोग की अपील की। दरअसल, कई बड़ी परीक्षाओं में हुए पेपर लीक के बाद एक विशेष समिति बैठाई गई थी। इस समिति को एनटीए में सुधार के लिए रिपोर्ट पेश करने की जिम्मेदारी दी गई थी। राधाकृष्णन पैनल ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) में सुधारों के लिए एक रूपरेखा तैयार कर दी है। इन सिफारिशों को लागू करने के लिए राज्य सरकारों का समर्थन आवश्यक होगा। इसरो प्रमुख की अध्यक्षता में बनी समिति
इस साल केंद्र सरकार ने NEET UG और NET परीक्षा में हुई गड़बड़ियों को लेकर कड़ी आलोचनाओं का सामना किया था। इसी को देखते हुए निष्पक्ष परीक्षा संचालन के उद्देश्य से राधाकृष्णन पैनल का गठन किया गया। पैनल की अध्यक्षता पूर्व इसरो प्रमुख के. राधाकृष्णन कर रहे हैं।