scriptDSSSB TGT Answer Key 2021 : डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती की आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड | DSSSB TGT Answer Key 2021 Released how to download | Patrika News
शिक्षा

DSSSB TGT Answer Key 2021 : डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती की आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board) (DSSSB) ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) भर्ती की आंसर की जारी कर दी है।

Sep 10, 2021 / 03:04 pm

Shaitan Prajapat

DSSSB TGT Answer Key

DSSSB TGT Answer Key

DSSSB TGT Answer Key 2021 : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board) (DSSSB) ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) भर्ती की आंसर की जारी कर दी है। DSSSB ने हिंदी, गणित, बंगाली, संस्कृत और सहायक विद्युत टेक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। जो उम्मीदवारों ने डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती 2021 परीक्षा दी है वे सभी डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

2 से 5 सितंबर को हुई थी परीक्षा
टीजीटी मैथ्स (पुरुष) के लिए ऑनलाइन परीक्षा 2 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी, जबकि टीजीटी (मैथ) पुरुष और टीजीटी (हिंद) महिला के लिए 4 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी। टीजीटी हिंदी महिला / बंगाली महिला / बंगाल (पुरुष), तकनीकी परीक्षा इलेक्ट्रिकल और टीजीटी संस्कृत पुरुष 5 सितंबर 2021 को आयोजित किए गए थे।

यह भी पढ़ें

JEE Main Final Answer Key: जेईई मेन सेशन 4 की आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

 

13 सितंबर तक आपत्ति की सुविधा:—
उपरोक्त पदों के लिए परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार dsssb.delhi.gov.in पर दिए गए लिंक पर जाकर आंसर की देख सकते हैं। इन ड्राफ्ट आंसर की के संबंध में आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्तियां उठाने की सुविधा 9 सितंबर से 13 सितंबर 2021 तक उपलब्ध होगी। उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके लिंक तक पहुंच सकते हैं।

यह भी पढ़ें

UPPSC GIC Admit Card 2021: यूपीपीएससी जीआईसी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड



ऐसे डाउनलोड करें DSSSB TG आंसर की:—
— सबसे पहले अभ्यर्थी आधारिक वेबसाइड DSSSB.i.e.dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर 2nd, 4th और 5th सितंबर 2021 को आयोजित DSSSB परीक्षा के लिंक क्लिक पर करें।
— इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
— नए पेज में अपनी आवेदन संख्या, जन्म तिथि दर्ज करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
— अब आपके सामने DSSSB TGT आंसर की नजर आएंगी।
— DSSSB TGT आंसर की डाउनलोड करें और इसे भविष्य के रख सकते है।

यह भी पढ़ें

Assam Rifles Recruitment 2021: असम राइफल्स में 1230 पदों पर भर्तियां

Hindi News / Education News / DSSSB TGT Answer Key 2021 : डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती की आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो