scriptCBSE Sample Papers 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं के लिए सैंपल पेपर ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड | CBSE Sample Papers 2025 download sample papers for CBSE 10th 12th from cbse.gov.in | Patrika News
शिक्षा

CBSE Sample Papers 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं के लिए सैंपल पेपर ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

CBSE Sample Papers 2025: सैंपल पेपर(CBSE Sample Paper) की मदद से छात्र अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकते हैं। सैंपल पेपर…

नई दिल्लीDec 26, 2024 / 03:14 pm

Anurag Animesh

CBSE Sample Papers 2025

CBSE Sample Papers 2025

CBSE Sample Papers 2025: बोर्ड परीक्षा की तैयारी में देशभर के छात्र लगे हुए हैं। Central Board Of Secondary Education (CBSE) भी अपनी ओर से परीक्षा की तैयारी कर रही है। CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। छात्र तैयारी में पिछले साल के प्रश्न पत्र के साथ सैंपल पेपर्स को सॉल्व करते हैं। ताकि उनकी तैयारी और बेहतर हो सके। इसलिए CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से परीक्षा के लिए सैंपल पेपर डाउनलोड किया जा सकता है। सभी विषयों के सैंपल पेपर अलग-अलग उपलब्ध करवाए गए हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- B.Tech में प्लेसमेंट के मामले में कंप्यूटर साइंस से आगे निकल रहा यह ब्रांच

CBSE Sample Papers 2025: ऐसे करें सैंपल पेपर डाउनलोड


सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।

वेबसाइट पर सीबीएसई कक्षा 10, 12 सैंपल पेपर 2025 पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।


इस लिंक पर क्लिक करने के बाद सीबीएसई कक्षा 10, 12 सैंपल पेपर 2025 पीडीएफ डाउनलोड का ऑप्शन आ जाएगा।
इसकी मदद से सैंपल पेपर को डाउनलोड किया जा सकता है।

सीधे इस लिंक से भी कर सकते हैं डाउनलोड।

CBSE Sample Papers 2025 Class 10

CBSE Sample Papers 2025 Class 12
यह खबर भी पढ़ें:- BPSC EXAM: बीपीएससी परीक्षा रद्द करने पर आयोग का बयान आया सामने, अब परीक्षा कैंसिल…

CBSE Sample Papers: सैंपल पेपर से ऐसे मिलेगा फायदा


सैंपल पेपर(CBSE Sample Paper) की मदद से छात्र अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकते हैं। सैंपल पेपर सॉल्व करने से छात्र परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त कर सकते हैं। बोर्ड की तैयारी में लगे छात्र जितना सैंपल पेपर सॉल्व करेंगे, उनकी तैयारी उतनी ही बेहतर होगी। इसके साथ ही इससे यह भी अंदाजा लग जाएगा कि उनकी तैयारी कैसी चल रही है। सैंपल पेपर के साथ ही पिछले सालों के प्रश्न पत्र भी छात्र अपनी तैयारी को बेहतर करने के लिए कर सकते हैं।

Hindi News / Education News / CBSE Sample Papers 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं के लिए सैंपल पेपर ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो