सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन को देखने के लिए यहां क्लिक करें।
परीक्षा में 20 फीसदी वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को शामिल करने के बाद अब विद्यार्थियों के लिए पेपर में अंक हासिल करना काफी आसान होगा। बोर्ड ने इसके संबंध में स्कूलों को जानकारी भी दे दी है। बोर्ड के मुताबिक पैटर्न बदला गया है लेकिन परीक्षा के प्रश्न पत्र के अंक और उसे हल करने का समय वही रहेगा। कोरोना वायरस महामारी की वजह से 10वीं और 12वीं कक्षा की स्थगित परीक्षाओं पर यह नियम लागू नहीं होगा। देश से लॉकडाउन खुलने के बाद विद्यार्थी जब भी परीक्षा देंगे, उनसे पुराने पैटर्न के आधार पर ही सवाल पूछे जाएंगे।