script“सपनों की उड़ान” Career Tips : 12वीं के बाद करें ये कोर्स, लाखों में होगी सैलरी, अलग-अलग शहर घूमने का मिलेगा मौका | career tips event management college and courses in india job opportunity in event management | Patrika News
शिक्षा

“सपनों की उड़ान” Career Tips : 12वीं के बाद करें ये कोर्स, लाखों में होगी सैलरी, अलग-अलग शहर घूमने का मिलेगा मौका

Carrier Tips : Event Management के क्षेत्र के कई तरह की कोर्सेज हैं, जो अब प्रचलन में आ गई है। देश में कई कॉलेज हैं जो इस क्षेत्र में कोर्स करवाते हैं। इस कोर्स को ग्रेजुएशन स्तर पर और मास्टर्स के लिए भी किया जा सकता है। साथ ही 12वीं के बाद…

नई दिल्लीOct 01, 2024 / 06:34 pm

Anurag Animesh

Career Tips : आज के समय में हर क्षेत्र में एक बेहतर करियर बनाया जा सकता है। सिर्फ डॉक्टर इंजीनियर ही नहीं बल्कि छात्रों की जिस क्षेत्र में रूचि है, उस क्षेत्र में करियर बनाया जा सकता है। ऐसा ही एक कोर्स है Event Management। कोई बर्थडे पार्टी हो या किसी शादी का समारोह। आज के समय में आयोजनों को मैनेज करने के लिए Event मैनेजर की जरुरत लगती है। जो अच्छे से समारोह का आयोजन करवा सके। ताकि घरवाले कार्यक्रम का आनंद ले सके। इसलिए पिछले कुछ समय में Event Management का सेक्टर काफी फल-फूल रहा है।
यह खबर भी पढ़ें :- UGC NET Result 2024 : इस दिन जारी हो सकता है रिजल्ट, क्या आजीवन मान्य रहता है स्कोरकार्ड?

Career Tips : इस फील्ड में मौजूद हैं कई कोर्स


Event Management के क्षेत्र के कई तरह की कोर्सेज हैं, जो अब प्रचलन में आ गई है। देश में कई कॉलेज हैं जो इस क्षेत्र में कोर्स करवाते हैं। इस कोर्स को ग्रेजुएशन स्तर पर और मास्टर्स के लिए भी किया जा सकता है। साथ ही 12वीं के बाद ग्रेजुएशन और मास्ट इंटीग्रेटेड कोर्स में भी दाखिला लिया जा सकता है। इसके अलावा डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स भी किया जा सकता है। देश के कुछ प्राइवेट कॉलेज इस कोर्स को करवाते हैं।
यह खबर भी पढ़ें :- MP TET 2024 : इस तारीख से ऐसे करें आवेदन, इन विषयों से पूछे जाएंगे सवाल

Career Tips : शुरू कर सकते हैं खुद की कंपनी


Event Management Salary एक शानदार कोर्स के अलावा इस कोर्स को करने के बाद सैलरी भी अच्छी मिलती है। इवेंट मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद शुरुआती सैलरी लगभग 3 से 6 लाख रुपये सालाना मिल जाती है। कुछ कंपनियां परमानेंट तो कुछ प्रोजेक्ट के हिसाब से ही Event Managers को हायर करते हैं। इसके साथ ही कुछ सालों के अनुभव के बाद खुद का काम या खुद की कंपनी भी शुरू की जा सकती है। इस कोर्स को करने के बाद इवेंट मैनेजर, इवेंट प्लैनर, वेडिंग प्लैनर, कॉर्पोरेट इवेंट मैनेजर जैसे पदों पर काम कर सकते हैं।

Hindi News / Education News / “सपनों की उड़ान” Career Tips : 12वीं के बाद करें ये कोर्स, लाखों में होगी सैलरी, अलग-अलग शहर घूमने का मिलेगा मौका

ट्रेंडिंग वीडियो