एफएम में प्रत्यक्ष रूप से जिन जॉब्स के लिए लोगों की जरूरत होगी, उनमें स्टेशन हेड, प्रोग्रामिंग हेड, प्रोगामिंग असिस्टेंट, क्रिएटिव हेड, रेडियो जॉकी, मार्केटिंग, विज्ञापन, टेक्नीकल स्टॉफ शामिल हैं।
एफएम रेडियो स्टेशन से संबंधित लगभग प्रत्येक चीज की जिम्मेदारी स्टेशन हेड की होती है। आमतौर पर स्टेशन हेड के लिए एमबीए डिग्री तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कर्यानुभव मांगा जाता है। इसके लिए व्यक्ति में नेतृत्व क्षमता, जुझारूपन लगातार काम करने की योग्यता, बढिय़ा कम्युनिकेशन स्किल, को- आर्डिनेशन की योग्यता और क्षेत्रीय भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी तथा कम्प्यूटर का ज्ञान होना जरूरी होता है।
इस पद के लिए कोई निर्धारित योग्यता नहीं है, लेकिन ऑर्ट और मॉस कम्प्युनिकेश की डिग्री होना चाहिए। व्यक्ति में उच्च रचनात्मक क्षमता का होना बेहद जरूरी है। स्थानीय शहर के मिजाज के अनुसार मौलिक प्रोग्राम बनाना प्रमुख जिम्मेदारी होती है, इसके लिए व्यक्ति में अलग-अलग आयु वर्ग के व्यक्तियों की रुचि की समझ और उसके अनुरूप प्रोग्राम तैयार करने की योग्यता आवश्यक है।
इसके लिए भी प्रोग्रामिंग हेड की तरह ही योग्यताओं की जरूरत होती है। कार्यक्रमों में मौलिकता, विशेष रचनात्मकता या स्पेशल इफैक्ट्स पैदा करना क्रिएटिव हेड की जिम्मेदारी होती है।
इसे रेडियो जगत का काफी ग्लैमरस पद माना जाता है। इस के लिए व्यक्ति में मधुर आवाज, स्पष्ट उच्चारण, सहज बुद्धि, सामयिक जानकारी, स्थानीय भाषा और ऑडियो सॉफ्टवेयर्स का ज्ञान भी होना चाहिए।
एफएम रेडियो स्टेशन की जीवन रेखा उसकी आय है, जो विज्ञापनों से होती है। मार्केटिंग हेड की जिम्मेदारी विज्ञापन जुटाना है। इसके लिए एमबीए जरूरी है। हेड की जिम्मेदारी का अनुभव भी होना चाहिए।
टेक वन एकेडमी ऑफ ब्रॉडकॉस्टिंग, चंडीगढ़
अकेडमी ऑफ रेडियो मैनेजमेंट, नई दिल्ली
ईएमडीआई एनकंपास इंस्टीट्यूट ऑफ रेडियो मैनेजमेंट, मुंबई
जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्यूनिकेशन, मुंबई