scriptबीपीएससी ने जारी किया टीआरई के लिए काउंसलिंग शेड्यूल, 16 दिसंबर से 20 तक…नोट कर लें ये डेट्स  | BPSC TRE 3 Counselling Date Sheet Out from 16 to 20 december tre counselling | Patrika News
शिक्षा

बीपीएससी ने जारी किया टीआरई के लिए काउंसलिंग शेड्यूल, 16 दिसंबर से 20 तक…नोट कर लें ये डेट्स 

BPSC TRE 3 Counselling Date Sheet: बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC TRE 3 और सक्षमता 2 के शिक्षकों की काउंसलिंग की तारीखें निर्धारित कर दी हैं।

पटनाNov 29, 2024 / 05:42 pm

Shambhavi Shivani

BPSC TRE 3 Counselling Date Sheet
BPSC TRE 3 Counselling Date Sheet: बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC TRE 3 और सक्षमता 2 के शिक्षकों की काउंसलिंग की तारीखें निर्धारित कर दी हैं। TRE 3 के सफल कैंडिडेट्स के लिए काउंसलिंग 16-20 दिसंबर के बीच होगी। वहीं सक्षमता 2 के सफल कैंडिडेट्स के लिए काउंसलिंग 23 से 31 दिसंबर के बीच होगी। 

नोट कर लें महत्वपूर्ण तिथियां 

  • बीपीएससी TRE 3- 16-20 दिसंबर 
  • सक्षमता 2 – 23-31 दिसंबर 
  • हेड मास्टर/हेड टीचर- 9 दिसंबर 
यह भी पढ़ें

बिहार विधानसभा में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें Vacancy से जुड़े सभी डिटेल्स

बीपीएससी टीआरई 3 के तहत 1 से 5 और प्लस 2 के शिक्षकों की काउंसलिंग 16 से 20 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं समक्षता 2 के तहत चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग 23 से 31 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। बता दें, बीपीएससी की काउंसलिंग आयोग द्वारा आवंटित जिलों में DRCC केंद्र पर होगी। 

Hindi News / Education News / बीपीएससी ने जारी किया टीआरई के लिए काउंसलिंग शेड्यूल, 16 दिसंबर से 20 तक…नोट कर लें ये डेट्स 

ट्रेंडिंग वीडियो