JEE Advanced 2025: छात्रों को मिलेगा दो अटेंप्ट
कुछ दिनों पहले ही बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए अटेंप्ट की संख्या को दो से बढ़ाकर तीन कर दिया था। जिसके बाद छात्रों में एक उत्साह था। लेकिन कुछ ही दिनों बाद फिर से इसे घटा दिया गया और पहले वाला नियम ही रखा गया। इस परीक्षा के लिए 2 अटेंप्ट दिए जाएंगे। IIT Kanpur की तरफ से JEE Advanced 2025 Syllabus पहले ही जारी कर दिया गया था। JEE Mains परीक्षा पास किए छात्र इस JEE Advanced में शामिल हो सकते हैं।
JEE Advanced: जान लें योग्यता
JEE Advanced के लिए उम्र की बात करें तो आवेदन करने वाले छात्रों की जन्मतिथि 1 अक्टूबर 2000 को या उसके बाद की होनी चाहिए। साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को छूट दी गई है। उन्हें आयु में पांच साल की छूट दी गई है। इसके अलावा परीक्षा के लिए अन्य पात्रता एक जैसी है।