scriptMedha Diwas: बिहार बोर्ड के टॉपरों को नगद राशि से किया जाएगा सम्मानित, जानें पूरी डिटेल्स | Medha Diwas Bihar Board toppers will be honored with cash prize on the occasion of death anniversary of rajendra prasad | Patrika News
शिक्षा

Medha Diwas: बिहार बोर्ड के टॉपरों को नगद राशि से किया जाएगा सम्मानित, जानें पूरी डिटेल्स

Medha Diwas: सम्मानित छात्रों की बात करें तो इसमें इंटर के तीनों संकाय कला, वाणिज्य और विज्ञान के छात्र शामिल रहेंगे। साथ ही…

पटनाDec 02, 2024 / 05:23 pm

Anurag Animesh

Medha Diwas Bihar

Medha Diwas Bihar

Medha Diwas Bihar: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति टॉपरों को सम्मानित करने जा रही है। देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। डॉ राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि मेधा दिवस के रूप में मनाई जाएगी। 3 दिसंबर 2024 यानी मंगलवार को मेधा दिवस के मौके पर 2024 के इंटर और मैट्रिक के टॉपरों को सम्मानित किया जाएगा। कल यानी 3 दिसंबर 2024 को 75 मेधावी छात्रों को बिहार बोर्ड सम्मानित करेगा।
यह खबर भी पढ़ें:– Public Holiday: दिसंबर में इन तारीखों पर रहेगी स्कूलों में छुट्टी, साथ ही जानिए कब शुरू होंगी सर्दी की छुट्टियां?

Medha Diwas: इतने छात्रों को किया जाएगा सम्मानित


सम्मानित छात्रों की बात करें तो इसमें इंटर के तीनों संकाय कला, वाणिज्य और विज्ञान के छात्र शामिल रहेंगे। साथ ही मैट्रिक के शीर्ष 10 छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा। इंटर के तीनो संकाय को मिलाकर शीर्ष पांच में कुल 24 विद्यार्थी हैं। वहीं मैट्रिक के शीर्ष 10 में 51 विद्यार्थी इस सम्मान से सम्मानित किए जाएंगे। सम्मान कार्यक्रम में शिक्षा विभाग व बिहार बोर्ड के कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
यह खबर भी पढ़ें:- इंजीनियरिंग के इन कोर्सों में है सबसे ज्यादा पैसा

Medha Diwas Bihar 2024: इतने रूपये से किया जाएगा सम्मानित


सम्मान राशि की बात करें तो इंटर में के तीनों संकाय और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को एक-एक लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। साथ ही दूसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को 75-75 हजार रुपये सम्मान के तौर पर दिया जाएगा। वहीं तीसरा स्थान पाने वाले छात्रों को 50-50 हजार रूपये दिए जायेंगे। साथ ही छात्रों को लैपटॉप और किंडल ई-बुक भी दिया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें:- B.Tech में प्लेसमेंट के मामले में कंप्यूटर साइंस से आगे निकल रहा यह ब्रांच

Medha Diwas: टॉप 10 में शामिल छात्र भी होंगे सम्मानित


टॉप 3 के अलावा चौथे से पांचवें स्थान पर रहे छात्रों को 5 हजार रुपए सहित प्रशस्ति-पत्र, मेडल और लैपटॉप दिए जाएंगे। इसके अलावा चौथे से 10वां स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 10-10 हजार रुपए, प्रशस्ति-पत्र, मेडल और लैपटॉप सम्मान के तौर पर दिया जाएगा। छात्रों को के अलावा बोर्ड परीक्षा के बेहतर तरीके से संचालन करने जिलों के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

Hindi News / Education News / Medha Diwas: बिहार बोर्ड के टॉपरों को नगद राशि से किया जाएगा सम्मानित, जानें पूरी डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो