Uttarakhand Board Exam 2025: इतने केंद्रों पर होगी परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को सभापति एसबी जोशी की अध्यक्षता में बोर्ड कार्यालय में आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में परीक्षा से संबंधित सभी प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। इस वर्ष बोर्ड ने परीक्षा संचालन के लिए कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जिनमें 49 केंद्रों को सिर्फ एक के लिए और 1196 मिश्रित केंद्र शामिल हैं। इस साल परीक्षाओं में भाग लेने वाले कुल छात्रों की संख्या 223403 है। इनमें से 113690 छात्र 10वीं कक्षा के लिए शामिल होंगे। वहीं 109713 छात्र 12वीं कक्षा के लिए परीक्षा देने बैठेंगे।
Uttarakhand Board Exam 2025: ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर डेटशीट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
जिसके बाद उम्मीदावरों के सामने पीडीएफ फॉर्म में डेटशीट सामने आ जाएगी।
डाउनलोड के ऑप्शन से इस डेटशीट को डाउनलोड किया जा सकता है।
Board Exam 2025: 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य
पास अंक की बात करें तो उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक आने चाहिए। यदि छात्रों के किसी एक या दो विषय में उतने नंबर नहीं आते हैं तो छात्रों की कंपार्टमेंट मानी जाएगी। इसके अलावा दो से ज्यादा विषयों में न्यूनतम अंक से कम आने पर छात्र फेल हो जाएंगे।