बिहार बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न हो गई हैं। वहीं उत्तर पुस्तिका जांचने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। 18 मार्च 2024 से बिहार बोर्ड परीक्षा के टॉपर का इंटरव्यू (Bihar Board Topper Interview) लिया जाएगा। इसके बाद टॉपर की फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी और फिर परिणामों की घोषणा होगी।
क्या होली के पहले जारी होगा बिहार बोर्ड का रिजल्ट?
बिहार बोर्ड रिजल्ट (Bihar Board Result) तैयार करना आसान नहीं है, इसके लिए एक कठिन प्रक्रिया को फॉलो किया जाता है। बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारियों में जुट गया है। उत्तर पुस्तिका जांचने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जिसके बाद टॉपर्स की लिस्ट (Toppers List) बनाई जाती है। फिर बोर्ड टॉपर के लिए इंटरव्यू लिए जाते हैं और फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाता है।
गरीब लड़कियों को मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ मिलेगी भोजन और आवास की सुविधा
दरअसल, कुछ साल पहले बोर्ड के रिजल्ट के साथ खिलवाड़ के मामले सामने आए थे। सोशल मीडिया पर इन स्कैम के सामने आने के बाद से बोर्ड की चारों तरफ काफी निंदा हुई, जिसे देखते हुए बिहार बोर्ड ने टॉपर्स इंटरव्यू का नियम शुरू किया।