मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो भी, इंकलाब लिख जाता हैं! भगत सिंह अपने स्पीच को “माननीय, अतिथि गण, शिक्षकगण और मेरे प्यारे साथियों” कहकर शुरू करें। इसके बाद सभी का स्वागत करें और क्रांतिकारियों को याद करें। उनकी याद में कुछ पंक्ति कहें। अपनी स्पीच में कुछ कोट्स व शायरी भी शामिल करें। नीचे हम कुछ शायरी बता रहे हैं जो आपके काम आएगी।
डेल ने किया बड़ा ऐलान! कई बड़े अधिकारी की होगी छंटनी, करीब 12000 लोग बन जाएंगे बेरोजगार
अनोखी है भारत की परंपरा (Independence Day 2024)
ये पंक्तियां हमें याद दिलाती हैं कि हमारा देश कितना महान है। यहां की संस्कृति, भाषा और परंपरा सभी हमें अनोखी पहचान दिलाते हैं। लेकिन इस पहचान और आजादी के लिए हमें बहुत संघर्ष करना पड़ा। आजादी के इस महोत्सव (Independence Day 2024) पर क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना हमारा फर्ज बनता है।याद कर लें ये पंक्ति (Quotes In Hindi For 15th August)
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़तमेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी लाल चन्द फ़लक फिराक गोरखपुरी के इस पंक्ति के जरिए हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की आजादी के लिए संघर्ष किया। उन सभी को याद करके हमारी आंखें नम हैं।