दिल्ली यूनिवर्सिटी ने छात्रों को किया सावधान (Delhi University Alerts Student)
डीयू ने अपने X अकाउंट के माध्यम से छात्रों को सावधान किया। यूनिवर्सिटी ने फेक नोटिस (Fake Winter Holiday Notice) की एक कॉपी साझा करते हुए इसे ‘फेक नोटिस’ बताया। साथ ही कहा कि छात्रों को छुट्टी की सूचना के लिए हमेशा आधिकारिक नोटिस पर विश्ववास करना चाहिए।
फेक नोटिस में लिखी हैं ये बातें (Fake Winter Holiday Notice)
सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे फेक नोटिस में लिखा है, “गंभीर वायु गुणवत्ता के कारण पर्यावरण प्रदूषण से निपटने के लिए, विश्वविद्यालय और उसके कॉलेजों के लिए 19 नवंबर से 27 नवंबर 2024 तक शीतकालीन अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया है। वहीं सभी निर्धारित परीक्षाएं और साक्षात्कार योजना के अनुसार होंगी।”
क्या है DU में छुट्टी की सच्चाई?
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) और JNU ने प्रदूषण को देखते हुए क्रमश: 23 नवंबर और 22 नवंबर तक ऑनलाइन क्लासेज चलाए जाने की घोषणा की है। इससे पहले दिल्ली के कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूलों में भी अवकाश (Public Holiday) की घोषणा हो गई है। सभी कक्षा की पढ़ाई ऑनलाइन मोड में होंगी।