scriptमूडीज ने भारत की आर्थिक विकास दर के अनुमान को किया कम, चालू वित्त वर्ष में 4.9 फीसदी रहने की संभावना | Moody's report India's GDP rate to be 4.9 pc in current fiscal | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

मूडीज ने भारत की आर्थिक विकास दर के अनुमान को किया कम, चालू वित्त वर्ष में 4.9 फीसदी रहने की संभावना

मूडीज ने वित्त वर्ष 2020-21 में 6.3 फीसदी रहने का लगाया अनुमान
कई एजेंसिया देश की जीडीपी के अनुमान को कर चुकी है 5 फीसदी

Dec 17, 2019 / 09:54 am

Saurabh Sharma

moodys.jpg

Coronavirus Lockdown has bad effect on banks, Moody’s reduced ranking

नई दिल्ली। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ( Moodys Investors ) ने चालू वित्त वर्ष ( current fiscal year ) के लिए भारत की अनुमानित आर्थिक विकास दर में कटौती की है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि उपभोग मांग सुस्त रहने के कारण चालू वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की आर्थिक विकास दर ( India Economic Growth Rate ) 4.9 फीसदी रह सकती है। अमरीकी रेटिंग एजेंसी ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की आर्थिक विकास दर के अपने अनुमान को 5.8 फीसदी से घटाकर 4.9 फीसदी कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल के दाम में गिरावट जारी, डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं

रोजगार और मांग में सुस्ती है बड़ी वजह
मूडीज के अनुसार, भारत की आर्थिक विकास दर 2020-21 में 6.3 फीसदी रह सकती है। रेटिंग एजेंसी ने इससे पहले 2020-21 में भारत की आर्थिक विकास दर 6.6 फीसदी रहने का अनुमान जारी किया था। मूडीज ने उपभोग प्रवृत्ति पर एक रिपोर्ट में कहा, “निवेश को लेकर शुरू हुई सुस्ती से आर्थिक विकास की रफ्तार मंद पडऩे लगी और अब ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के वित्तीय दबाव में होने और रोजगार सृजन की दर मंद पडऩे के कारण उपभोग में भी सुस्ती आ गई है।”

यह भी पढ़ेंः- फिर बारिश ने बढ़ाए दिल्ली में प्याज के दाम, कीमत और बढऩे की संभावना

इन एजेंसियों ने भी दिया झटका
इससे पहले डीबीएस क्रिसिल, गोल्डमैन सैसे, एशियन विकास बैंक और भारतीय रिजर्व बैंक ने भी जीडीपी के अनुमान में बड़ी कमी की थी। डीबीएस बैकिंग समूह ने देश की जीडीपी अनुमान को 5.5 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया। एडीबी ने बीते बुधवार को चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी का अनुमान घटाकर 5.1 प्रतिशत कर दिया था। रिजर्व बैंक भी चालू वित्त वर्ष की पांचवीं द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा में जीडीपी का अनुमान 6.1 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत रहने का अनुमान जता चुका है। इससे पहले ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैसे और क्रिसिल दोनों ही भारत की जीडीपी रफ्तार को पहले के छह प्रतिशत की तुलना में घटाकर 5.3 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त कर चुके हैं।

Hindi News / Business / Economy / मूडीज ने भारत की आर्थिक विकास दर के अनुमान को किया कम, चालू वित्त वर्ष में 4.9 फीसदी रहने की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो