बड़े उद्योग धंधो के लिए होगी आखिरी किस्त ?
वित्त मंत्री ने इस बात का ब्योरा दिया कि पहले चरण में किन सेक्टर को राहत दी जा रही है. वित्त मंत्री ने MSME से लेकर, रियल एस्टेट कंपनियों और आम करदाताओं तक को राहत दी है। इसे देखते हुए उम्मीद जताई जा सकती है कि आने वाला पैकेज बड़े उद्योगपतियों को राहत देने वाला हो सकता है।
आज किन सेक्टरों को मिली राहत-
आज के पैकेज में सबसे ज्यादा फोकस msme सेक्टर पर रहा। सरकार ने आत्मनिर्भर भारत बनाने के अपने संकल्प के तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग को 3 लाख करोड़ के बिना गारंटी के लोन की घोषणा की । इसे मोदी सरकार का सबसे बड़ा और सराहनीय कदम माना जा रहा है। इसके सिवाय सरकार ने किसा सेक्टर को क्या दिया इस बात की जानकारी हम नीचे दे रहे हैं।