scriptअपने पीछे 111 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति छोड़ गए अरुण जेटली | Know About Arun Jaitley Property, Plots, Flats, Jewellery and Assets | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

अपने पीछे 111 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति छोड़ गए अरुण जेटली

एम्स में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली
पति और पत्नी को मिलाकर 111 करोड़ रुपए से ज्यादा की है संपत्ति
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली समेत 12 मकानों के मालिक हैं जेटली दंपत्ति

Aug 24, 2019 / 01:48 pm

Saurabh Sharma

Arun Jaitley

नई दिल्ली। अटल बिहारी वाजपेई ऐरा के सबसे कद्दावर नेताओं में से एक और देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की मौत आज दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर हो गया। पिछले कुछ दिनों से वो एम्स में भर्ती थे। बीजेपी ही नहीं बल्कि दूसरी पार्टी के नेताओं का तांता एम्स में लगा हुआ था। अपने प्रिय नेता की सेहत के लिए पूरा देश दुआएं मांग रहा था। राजनीति के माहिर खिलाडिय़ों में मानें जाने वाले अरुण जेटली के बारे में वैसे तो काफी बातें हैं जिन्हें जानना काफी जरूरी है, लेकिन हम आपको बता कि उन्हें महंगी गाडिय़ों और डायमंड्स काफी शौक था। भारतीय राजनीति में मर्सिडीज बेंज जैसी महंगी कार किसी किसी के पास ही होगी, उनके पास दो थी। लाखों रुपयों का पीपीएफ फंड था। दिल्ली, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में दर्जन भर मकान। आइए आपको भी बताते हैं कि उनके पास कितनी प्रॉपर्टी है।

111 करोड़ रुपए की संपत्ति छोड़ गए अरुण जेटली
2018 में राज्यसभा का मेंबर रहते हुए उन्होंने चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था। जिसमें उन्होंने अपनी कुल प्रॉपर्टी 1,11,66,20,881 रुपए बताई थी। राज्यसभा मेंबर्स में इतनी संपत्ति शायद ही किसी के पास हो। वहीं उनपर कर्ज की बात करें तो 8,69,08,381 रुपए है। जानकारों की मानें तो उन्होंने अपनी जिंदगी में भारतीय राजनीति में रहते इज्जत के साथ रुपया भी बहुत बनाया है। जिसका बीजेपी में काफी अहम रोल रहा है। पार्टी की इकोनॉमी की बागडोर भी काफी लंबे समय तक उनके ही हाथों में रही है। वहीं कॉरपोरेट घरानों के साथ उनके संबंध काफी अच्छे रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- टिम कुक से सहमत हुए डोनाल्ड ट्रंप, कहा – टैरिफ के बीच प्रतिस्पर्धा का फायदा उठा सकता है सैमसंग

15 लाख कैश और 19 करोड़ से ज्यादा बैंकों में
एफिडेविट में दी गई जानकारी के अनुसार अरुण जेटली और उनकी पत्नी के हाथों में 15,41,910 रुपए कैश था। इनमें से अरुण जेटली के हाथों में 10.40 लाख रुपए था। इसके अलावा बैंकों की बात करें तो दोनों के पास 8 बैंक अकाउंट्स हैं। जिनमें से 6 अरुण जेटली और 2 उनकी पत्नी के पास। इन सभी 19,36,49,607 रुपए जमा था। जिनमें से 18 करोड़ रुपए से ज्यादा अरुण जेटली के बैंक अकाउंट्स में हैं।

यह भी पढ़ेंः- टैक्स भरने में होगी सहूलियत, बिना झंझट कुछ ही मिनट में जमा कर सकेंगे आयकर

पीपीएफ में भी जमा 33 लाख रुपए से ज्यादा
अरुण जेटली की ओर से प्रोविडेंट फंड में निवेश भी किया हुआ है। एफिडेविट के अनुसार अरुण जेटली की ओर से 33,26,386 रुपए प्रॉविडेंट फंड भी जमा किया हुआ है। उन्होंने पीपीएफ की व्यवस्था सिर्फ अपने लिए ही नहीं की, उन्होंने अपनी पत्नी के लिए पीपीएफ अकाउंट खुलवाया हुआ है। जिसमें 19,41,811 रुपए जमा है। यानी दोनों मिलकर पीपीएफ में 52,68,197 रुपए जमा किए हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- लोन रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, IBC के तहत छोटे कर्जधारकों का माफ होगा लोन

मर्सिडीज और डायमंड्स के शौकीन हैं जेटली दंपत्ति
अरुण जेटली भारतीय राजनीति में कुछ गिनेचुने नेताओं में होंगे जिनके पास मर्सिडीज बेंज गाड़ी है। वो भी एक नहीं बल्कि दो। जी हां, उन्होंने एक मर्सिडीज 2017 में खरीदी थी, जिसकी कीमत 72,83,247 रुपए है। वहीं उन्होंने एक मर्सिडीज 2012 में खरीदी थी। जिसकी कीमत 71,50,000 रुपए है। उनके पास टोयोटा की फॉच्र्यूनर भी है। जिसकी कीमत 23,28,138 रुपए है। यह उन्होंने 2011 में खरीदी थी। उनकी पत्नी के पास एक भी गाड़ी नहीं है। इसके अलावा दंपत्ति डायमंड्स का भी शौक हैं। जहां अरुण जेटली के पास 45 लाख रुपए के डायमंड्स हैं। वहीं उनकी पत्नी के पास 1.40 लाख रुपए के। वहीं 82,28,109 रुपए का सोना और 6,06,009 चांदी अरुण जेटली के पास और 23,05,472 रुपए का सोना और 3,60,537 रुपए की चांदी उनकी पत्नी के पास।

यह भी पढ़ेंः- 27 साल में पहली बार बढ़ी रामलला की सैलरी, 30,000 के पार पहुंचा वेतन

करीब एक दर्जन घरों के मालिक अरुण जेटली और उनकी पत्नी
रियल एस्टेट में भी उन्होंने काफी रुपया लगाया हुआ है। जिसके तहत उनके पास करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी है। आंकड़ों की मानें तो अरुण जेटली और उनकी पत्नी के पास पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के पॉश इलाकों में 12 मकान हैं। इन 12 मकानों की कुल कीमत 64.40 करोड़ रुपए है। वहीं अरुण जेटली के नाम पर फरीदाबार में नॉन एग्रीकल्चर लैंड है। जिसकी कीमत 90 लाख रुपए है। साथ ही अरुण जेटली और उनकी पत्नी के नाम पर गुरुग्राम स्थित साइबर पार्क में एक-एक कमर्शियल बिल्डिंग भी है, दोनों की कीमत 12 करोड़ रुपए है।

Hindi News / Business / Economy / अपने पीछे 111 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति छोड़ गए अरुण जेटली

ट्रेंडिंग वीडियो