scriptRBI की अतिरिक्त पूंजी हड़पना चाहती है सरकारः डी सुब्बाराव | Government want to grab Surplus Fund of RBI says D subbarao | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

RBI की अतिरिक्त पूंजी हड़पना चाहती है सरकारः डी सुब्बाराव

आरबीआई से अधिशेष भंडार लेने पर बोले पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव।
अनुमान के मुताबिक आरबीआई के पास 9 हजार करोड़ रुपये का अधिशेष भंडार।
जारी होने वाली है बिमल जालान कमेटी की रिपोर्ट।

Aug 02, 2019 / 07:00 pm

Ashutosh Verma

D Subbarao

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) से अधिशेष भंडार लेने को लेकर पूर्व आरबीआई गवर्नर डी सुब्बाराव ने सरकार पर जमकर हमला बोला। डी सुब्बाराव ने कहा कि सरकार आरबीआई के अधिशेष भंडार को हड़पने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि केंद्रीय बैंक को अपने अधिशेष भंडार का मूल्य तय करते हुए सजग रहना चाहिये।

वहीं, विदेशी बाजाराें में सरकारी बाॅण्ड जारी कर पूंजी जुटाने को लेकर उन्होंने कहा कि बाजार की गहराई मापने के लिए सरकारी बॉन्ड जारी किया जाता है तो उन्हें दिक्कत नहीं है, लेकिन विदेशी मुद्रा बाजार से नियमित रूप से धन जुटाने को लेकर सावधान रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें – करोड़ों पेंशनधारकों को बड़ा तोहफा, लाइफ सर्टिफिकेट नियमों में सरकार ने दी ये खास सुविधा

क्या आरबीआई के बैलेंस शीट का फायदा उठाना चाहती है सरकार ?

सुब्बाराव ने आगे कहा, “यदि दुनिया में कहीं भी एक सरकार उसके केंद्रीय बैंक की बैलेंस शीट को हड़पना चाहती है तो यह ठीक बात नहीं है। इससे पता चलता है कि सरकार इस खजाने को लेकर काफी व्यग्र है।” उन्होंने सरकार के इस कदम पर अपने विरोध का बचाव करते हुए कहा कि रिजर्व बैंक का जोखिम अन्य बैंकों से भिन्न है। रिजर्व बैंक के लिए पूरी तरह से अंतर्राष्ट्रीय नियमों का पालन करना फायदेमंद साबित नहीं हो सकता है।

जारी होने वाली है बिमल जालना कमेटी की रिपोर्ट

बता दें आरबीआई के इस पूर्व गवर्नर की तरफ से यह बयान एक ऐसे समय में आया है जब बिमल जालान कमेटी अपनी रिपोर्ट तैयार करने के अंतिम चरण में है। बिमल जालान कमेटी का गठन भारतीय रिजर्व बैंक के पर्याप्त पूंजी की पहचान करने तथा अतिरिक्त रकम सरकार को हस्तांतरित करने के तौर तरीकों पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए किया गया था। पिछले साल ही सरकार व तत्कालीन आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे को भी सरकार व आरबीआई के बीच खींचतान से लेकर जोड़ा गया।

यह भी पढ़ें – जेट एयरवेज को नहीं मिल रहे खरीदार, EoI के लिए 3 अगस्त से बढ़ सकती है डेडलाइन

इस अतिरिक्त रकम का क्या करती है आरबीआई

सुब्बाराव ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय निवेशक सरकार व केंद्रीय बैंक के बैलेंसशीट पर नजर रखते हैं। संकट के समय में कर्ज देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष भी इस तरीका का इस्तेमाल करती है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि हमें बेहद सावधान रहना चाहिये तथा अधिशेष भंडार के हस्तांतरण के बारे में जो निर्णय लिया जायेगा उसपर विचार विमर्श किया जाना चाहिये। विश्लेषकों ने अनुमान जताया है कि आरबीआई के पास अधिशेष भंडार के तौर पर करीब 9 हजार करोड़ रुपये है, जोकि मुख्य पूंजी का करीब 27 फीसदी हिस्सा है।

Hindi News / Business / Economy / RBI की अतिरिक्त पूंजी हड़पना चाहती है सरकारः डी सुब्बाराव

ट्रेंडिंग वीडियो