190 देश हैं शामिल
बता दें कि वर्ल्ड बैंक की ओर से इस रैंकिंग को जारी किया जाता है। इस रिपोर्ट में लगभग 190 देश शामलि होते हैं। ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ रैंकिंग में पहले स्थान पर न्यूजीलैंड, दूसरे स्थान पर सिंगापुर और तीसरे स्थान पर हांगकांग है। वहीं, जापान को इस इंडेक्स में 29वां और चीन को 31वां स्थान मिल है।
इन देशों की रैंकिंग में भी हुआ सुधार
इस रिपोर्ट के अनुसार इस बार 10 देशों की इकोनॉमी में सुधार हुआ है। इसमें भारत के साथ-साथ सऊदी अरब, जॉर्डन, टोगो, बहरीन, ताजिकिस्तान, पाकिस्तान, कुवैत, चीन, और नाइजीरिया शामिल हैं।
इन फैक्टर्स से तय होती है रैंकिंग
आपको बता दें कि ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की रैंकिंग उस देश के कई फैक्टर से तय की जाती है। इसमें बिजनेस, ट्रेड, कंस्ट्रक्शन परमिट्स प्रमुख हैं। इन्हीं के बेस पर वर्ल्ड बैंक इस रैंक को जारी करता है।बता दें कि इससे पहले भारत ईज आॅफ डूइंग बिजनेस की वर्ल्ड बैंक की टॉप 20 देशों की सूची में भी अपनी जगह बना चुका है।
सरकार की नीतियों का दिख रहा असर
इसके साथ ही आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से व्यापार नीतियों में किए जा रहे सुधार का असर इस स्य साफ दिखाई दे रहा है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग का मतलब देश में व्यापार करने में कारोबारियों को आसानी से होता है। भारत में कारोबार करने का माहौल लगातार सुधरने से इस रैंकिंग में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं।