अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने आधिकारिक ट्विट में लिखा, “अगर आप टैक्स लगाते हैं तो यह आपका अपना देश होना चाहिए। हम बहुत जल्द मैक्रों की मूर्खता का जवाब देंगे।” ट्रंप ने अपने ट्विट में फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैनुअल मैक्रों का भी जिक्र किया था। ट्रंप ने आगे लिखा, “मैने हमेशा कहा है कि अमरीकीन वाइन फ्रेंच वाइन की तुलना में शानदार है।”
यह भी पढ़ें – रिलायंस जियो ने बनाया रिकॉर्ड, मात्र 3 साल में बन गई देश की बसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी
अमरीकी इनोवेशन पर टार्गेट करने का आरोप
अमरीका के वॉशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस की तरफ से बयान में कहा गया कि पिछले सप्ताह ही डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्रों से बात की है कि और अमरीकी टेक कंपनियों पर डिजिटल टैक्स लगाने पर चिंता जताया। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जुड्ड डिरी ने अपने बयान में कहा, “अमरीकी कंपनियों व कर्मचारियों के खर्च पर डिजिटल टैक्स का बोझ लादने के फैसला काफी निराशाजनक है। फ्रांस के इस एकतरफे फैसले का मतलब है कि वो अमरीकी इनोवेशन को टार्गेट कर रहे हैं, जो कि अर्थव्यवस्था के अलग-अलग सेक्टर्स से संबंधित है।” उन्होंने कहा कि हमारा प्रबंधन सभी तरह के नीतिगत टूल पर कड़ी नजर बनाये हुये है।
फ्रांस की छोटी कंपनियों पर फोकस
पिछले माह ही अमरीकी ट्रेड प्रतिनीधि कार्यालय ने कहा था कि वो अगस्त माह में इस मामले पर बात करेगा। इस कार्यालय ने फ्रांस के इस नीतिगैत फैसले को गलत करार दिया है। कार्यालय ने अपने बयान में कहा कि फ्रेंच अधिकारियों का बयान इस बात की तरफ इशारा करता है कि वो अमरीकी कंपनियों के साथ भेदभाव कर रहे हैं। उनका पूरा फोकस उन छोटी कंपनियों पर ही है, जो फ्रांस से ही ऑपरेट करती हैं।
यह भी पढ़ें – एलन मस्क ने की भारत में टेस्ला कार की एंट्री की टाइम लिमिट सेट, काउंटडाउन हुआ शुरू
किन कंपनियों पर डिजिटल टैक्स लगायेगा फ्रांस
फ्रांस ने अपने तरफ से जारी बयान में कहा है कि यह डिजिटल टैक्स साल 2019 के शुरुआत से ही लागू होगा। फ्रांस की तरफ से बयान में कहा गया है कि हमारा मकसद है कि हम फेयरनेस को बढ़ावा दें। दो सप्ताह पहले ही फ्रांस के संसद में एक बिल पास हुआ कि फ्रांस में ऑपरेट करने वाली कंपनियां, जिनकी राजस्व फ्रांस से 25 मिलियन यूरो और दुनियाभर से 750 मिलियन यूरो का राजस्व आता है, उन्हें 3 फीसदी का डिजिटल टैक्स देय होगा।