यह भी पढ़ेंः- इस राज्य को छोड़ सभी राज्यों ने उठाया केंद्र की इस बड़ी योजना का फायदा
विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा
आज विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार 04 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 4.53 अरब डॉलर का इजाफा होकर कुल भंडार 579.35 अरब डॉलर के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले 27 नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा का देश का भंडार 46.9 करोड़ डॉलर घटकर 574.82 अरब डॉलर रह गया था।
यह भी पढ़ेंः- Video: सोलर एनर्जी से चलने वाली पहली ट्रेन हुई शुरू, जानिए क्या इसकी खासियत
यह आंकड़े भी पॉजिटिव
रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 04 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 3.93 अरब डॉलर बढ़कर 537.39 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान स्वर्ण भंडार भी 53.5 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 35.73 अरब डॉलर पर रहा। आलोच्य सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 4.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.73 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 1.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.51 अरब डॉलर दर्ज किया गया।