सोने-चांदी के दामों में आई बड़ी गिरावट…एक दिन में चांदी 1500 रुपए तक टूटी
धान के बदले चावल की डिलीवरी
खरीदे गए धान के बदले चावल की डिलीवरी भी चल रही है। केंद्रीय पूल में 19 जून तक लगभग 401 एलएमटी चावल प्राप्त हो चुका है और 150 एलएमटी अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। रबी विपणन सीजन 2023-24 के दौरान गेहूं की खरीद भी सुचारू रूप से चल रही है। चालू सीजन में 19 जून तक गेहूं की खरीद 262 एलएमटी है, जो पिछले साल की कुल खरीद 188 एलएमटी से 74 एलएमटी अधिक है।
घर का सपना होगा सस्ता, सीमेंट की कीमतों में आएगी नरमी… 5 प्रतिशत तक हो सकती है कटौती
बफर स्टॉक बढ़ाने से बढ़ेंगी चावल, गेहूं की कीमतें
सरकार खाद्य सुरक्षा कानून के तहत चावल और गेहूं के बफर स्टॉक को लगभग 60 फीसदी तक बढ़ाने पर विचार कर रही है। लेकिन, इस तरह के भंडारण से खुले बाजार में खाद्यान्न की कीमतों में वृद्धि हो सकती है। कानून में प्राथमिकता वाले परिवारों को प्रति माह 5 किलोग्राम खाद्यान्न और अत्यंत गरीब परिवारों को 35 किलोग्राम प्रति माह अनाज देने का प्रावधान है। खाद्य मंत्रालय ने एक साल में न्यूनतम 150 मीट्रिक टन बफर स्टॉक बनाए रखने के लिए नियमों में बदलाव का प्रस्ताव दिया है। अभी तक एक साल में न्यूनतम बफर स्टॉक 99.30 मीट्रिक टन है।