यह भी पढ़ेंः- Crude Oil Production में ऐतिहासिक कटौती पर Opec++ की सहमति, फिर भी कीमतों में गिरावट
18 दिनों में 7600 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान
फोब्र्स की रिपोर्ट के अनुसार डोनाल्ड के पास एक मार्च को 3.1 अरब डॉलर की संपत्ति थी। कोरोना वायरस की वजह से अमरीकी शेयर क्रैश हुए, जिसके कारण अमरीकी राष्ट्रपति के कंपनियों के शेयरों को काफी नुकसान हुआ। 18 मार्च को डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति कम होकर 2.1 अरब डॉलर रह गई। यानी इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप को 7677 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। वैसे इस दौरान कई अरबपतियों ने ट्रंप से ज्यादा नुकसान उठाया है। जिसकी वजह से विश्व भर के 267 अमीरों ने अरबपति होने का दर्जा खो दिया है। मौजूदा समय में दुनिया में 2095 डॉलर अरबपति हैं। इनमें से1062 अरबपतियों की संपत्ति में भारी गिरावट देखने को मिली है।
यह भी पढ़ेंः- Equity के मुकाबले Mutual Funds पर बढ़ा निवेशकों का भरोसा, मार्च में 11,485 करोड़ का किया निवेश
ट्रंप का कारोबार
अगर ट्रंप रियल एस्टेट के बड़े कारोबारी हैं। सिर्फ अमरीका में ही बल्कि दुनिया के कई देशों में उनका रियल एस्टेट कारोबार फैला हुआ है। बल्कि भारत में ट्रंप की कंपनी ने इंडियन डेवलपर्स के साथ साझेदारी की हुई हैं। वहीं ट्रंप के होटल कारोबार भी है। जिसकी पूरी चेन हैं। अमरीका के साथ कनाडा, हवाई वैंकुवर आदि कई देशों में हैं। इसके अलावा दुनियाभर में ट्रंप के कसीनो भी हैं। अकेले अमरीका में 500 से ज्यादा कंपनियों में डोनाल्ड ट्रंप की हिस्सेदारी है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ट्रंप का अंपायर कितना लंबा चौड़ा फैला हुआ है।