scriptखाने-पीने की ये चीजें करती हैं धीमे जहर का काम, अगर अभी भी कर रहे हैं इस्तेमाल तो… | These foods work like slow-poison in the body | Patrika News
दस का दम

खाने-पीने की ये चीजें करती हैं धीमे जहर का काम, अगर अभी भी कर रहे हैं इस्तेमाल तो…

धीमे जहर की तरह काम करती हैं ये खाने की चीजें
अंदर ही अंदर करती रहती हैं शरीर का काम तमाम
इनका सेवन न ही करें तो बेहतर है

Mar 15, 2019 / 03:04 pm

Arijita Sen

Demo image

खाने-पीने की ये चीजें करती हैं धीमे जहर का काम, अगर अभी भी कर रहे हैं इस्तेमाल तो…

नई दिल्ली। स्वस्थ काया और लंबी जिंदगी पाने के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। हम जो कुछ भी खाते हैं उसका प्रभाव हमारे शरीर पर पड़ता है। आज हम कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों की बात करने जा रहे हैं जिनका लंबे समय तक सेवन करने से बचना चाहिए क्योंकि ये बॉडी में जाकर स्लो पॉइजन की तरह काम करती है। आइए जानते हैं कि ये चीजें कौन-कौन सी हैं:

 

Fast foods
1. फास्ट फूड

वर्तमान समय में युवाओं का फास्ट फूड के प्रति लगाव देखने को बनता है। इन्हें घर की अपेक्षा बाहर रेस्टोरेंट में खाना पसंद है।फास्ट फूड में प्रिजर्वेटिव और मोनो सोडियम ग्लूटामेट नामक तत्व पाए जाते हैं जिससे लिवर और किडनी को खतरा पहुंच सकता है और तो और इससे कैंसर होने की संभावना भी बनी रहती है।

Sugar
2. चीनी

हर रोज चाय, कॉफी, शरबत के माध्यम से हम दिन भर में शक्कर का सेवन बहुत अधिक मात्रा में कर लेते हैं। हालांकि चीनी के अधिक सेवन से शरीर को बहुत नुकसान पहुंचता है।
salt
3. नमक

नमक हमारे शरीर के लिए बहुत लाभदायक है, लेकिन इसे अधिक मात्रा में लेने से ब्लड प्रेशर हाई होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके साथ ही जैसा कि हम जानते हैं कि नमक में सोडियम की मात्रा अधिक होती है जिससे कैंसर और ओस्टियोपोरोसिस होने का डर लगा रहता है।
fine flour
4. मैदा

आटे से जब मैदा बनाया जाता है तो इस प्रक्रिया में उसमें मौजूद कई सारे फाइबर्स और विटामिन्स छन जाते हैं। मैदा शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाता है। इसे हर रोज खाने से बचना चाहिए।
Mushrooms
5. मशरूम

मशरूम में कार्सिनोजेनिक कंपाउड्स मौजूद होने के चलते इसे खाने से कैंसर होने का खतरा बना रहता है इसलिए जब भी इसे खाए तो पहले इसे अच्छे से उबाल लें जिससे इसके विषैले तत्व पहले ही निकल जाए और हमें केवल पोषक तत्व ही मिले।
Frozen foods
6. फ्रोजन फूड

फ्रोजन फूड में कई सारे आर्टिफिशियल कलर्स और प्रिजर्वेटिव्स मिलाए जाते हैं जिससे से हार्ट अटैक और कैंसर होने की संभावना बनी रहती है।

cold drinks
7. कोल्ड ड्रिंक्स

कोल्ड ड्रिंक्स में फास्फोरिक एसिड की मात्रा अधिक होने के चलते हम इसे पीते हैं तो दिमाग की शक्तियां कम होने लगती हैं। इससे दिल से संबंधित बीमारियों के होने का खतरा भी बना रहता है।
Sprouted potatoes
8. अंकुरित आलू

अंकुरित आलू में ग्लाइकोअल्केलाईड्स होता है। इन्हें गलती से भी नहीं खाना चाहिए। इन्हें माइग्रेन की समस्या हो सकती है और डायरिया होने का खतरा भी बना रहता है।

Vanaspati ghee
9. वनस्पति घी
वनस्पति घी में ट्रांस फैट होता है और इसी वजह से इसके ज्यादा इस्तेमाल से मोटापा बढ़ जाता है। इतना ही नहीं इससे दिल की बीमारियां और ब्रेन स्टोक्स होने का खतरा भी रहता है।
health heart
10. इस तरह से इन चीजों का इस्तेमाल न ही करें तो बेहतर है और अगर करना भी पड़े तो महीने में एक या दो बार किया जा सकता है इन्हें ज्यादा मात्रा में खाने से जान को खतरा हो सकता है।

Hindi News / Dus Ka Dum / खाने-पीने की ये चीजें करती हैं धीमे जहर का काम, अगर अभी भी कर रहे हैं इस्तेमाल तो…

ट्रेंडिंग वीडियो