काला नमक खाने से शरीर में कई तरह के मिनरल्स कि मात्रा को पूरा किया जा सकता है।
•Feb 15, 2019 / 03:22 pm•
नितिन शर्मा
काला नमक है बहुत उपयोगी, खाने के स्वाद के साथ सेहत के लिए भी है फ़ायदेमंद
नई दिल्ली। काला नमक स्वास्थ्य के लिए बहुत ही उपयोगी माना जाता है। इसे इतना लाभकारी माना जाता है कि इसकी तुलना एक प्रकार से लाभकारी औषधि के रूप में कि जाती है। काला नमक खाने से शरीर में कई तरह के मिनरल्स कि मात्रा को पूरा किया जा सकता है। नियमित रूप से इसका सेवन करने से हम पेट संबंधित कई बीमारियों के खतरे से बच सकते हैं। आइये जानते हैं कि और किन समस्याओं में काला नमक खाने से लाभ मिलता है।
Hindi News / Dus Ka Dum / काला नमक है बहुत उपयोगी, खाने के स्वाद के साथ सेहत के लिए भी है फ़ायदेमंद