बचपन के दिनों से ही उदित नारायण का रुझान संगीत की ओर था और वह पाश्र्वगायक बनना चाहते थे।
•Nov 30, 2017 / 10:20 pm•
जमील खान
आकाशवाणी नेपाल से अपने कैरियर की शुरुआत करके शोहरत की बुंलदियों तक पहुंचने वाले बॉलीवुड के प्रसिद्ध पाश्र्वगायक उदित नारायण आज भी अपने गीतों से श्रोताओं के दिलों पर राज करते हैं। उदित नारायण झा का जन्म नेपाल में 1 दिसंबर, 1955 को मध्यवर्गीय ब्राह्मण परिवार में हुआ। बचपन के दिनों से ही उनका रुझान संगीत की ओर था और वह पाश्र्वगायक बनना चाहते थे। इस दिशा में शुरुआत करते हुए उन्होंने संगीत की प्रारंभिक शिक्षा पंडित दिनकर कैकिनी से हासिल की।
Hindi News / Dus Ka Dum / आज भी अपने गीतों से श्रोताओं के दिलोंर पर राज करते हैं उदिलत नारायण